Rajasthan News: चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत
Rajasthan News: हादसा मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ है। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। तत्काल आसपास के लोग मौके पर पहुचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर देर रात भीषण हादसा हो गया। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। हाईवे पर तेज स्पीड कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में कैंटर ड्राइवर समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह भीषण हादसा मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे चूरू जिले के सरदारशहर में हुआ। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। तत्काल आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कैंटर और सफारी को हाइवे से किनारा कराया जब जाकर जाम खुला।
आमने-सामने की टक्कर
हादसे की जानकारी देते हुए थानाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि टाटा सफारी गाड़ी में सवार सभी लोग सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे इसी दौरान हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास हनुमानगढ़ की ओर से आ रहे कैंटर से सफारी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही डीएसपी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया, रो-रो कर उनका बुरा हाल था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि सफारी के परखच्चे उड़ गए। उनका कहना था कि दोनों वाहन काफी स्पीड में थे।