नागालैंड कैडर के IAS राजीव बंसल बने एयर इंडिया के सीएमडी

Update: 2017-08-23 16:11 GMT

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को आईएएस अधिकारी राजीव बंसल को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। बंसल वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में वित्त सलाहकार के पद पर हैं। उन्हें एयर इंडिया के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे अश्विनी लोहानी की जगह लेंगे, जिन्हें रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बंसल 1988 बैच के नागालैंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह नागरिक विमानन मंत्रालय में साल 2006 से 2008 के बीच काम कर चुके हैं।

ये भी देखें:चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी पर जगन पर मामला दर्ज

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बंसल की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी है।

बंसल की नियुक्ति लोहानी को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बनाए जाने के कुछ ही घंटे बाद की गई। इससे पहले ए. के. मित्तल रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष थे, जिन्होंने बार-बार हो रहे ट्रेन हादसों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया।

लोहानी को दो साल पहले एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने भारत पर्यटन विकास निगम और मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम में अपनी सफलता की छाप छोड़ी थी। वह फिलहाल एयर इंडिया के वैश्विक विस्तार कार्यक्रम को आकार दे रहे थे, जब सरकार ने एयर इंडिया के विनिवेश का फैसला किया।

Tags:    

Similar News