आतंक और पाकिस्तान पर गरजे शाह तो बरसे राजनाथ
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा जब सेना युद्ध जीत रही थी तब युद्धविराम क्यों किया गया। अगर उस समय सेना को युद्ध के लिए न रोका जाता तो आज पीओके भी नहीं बनता। सब जम्मू-कश्मीर ही होता।;
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि आर्टिकल 370 खत्म करने पर कहा कि गलतियां करने वालों ने ही इतिहास लिखा है। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 और कश्मीर के बारे में आज भी बहुत गलतफहमियां फैली हुई हैं, उनका स्पष्ट होना जरुरी है।
शाह ने कहा कि जब देश आजाद होता है तो उसके सामने सुरक्षा का सवाल, संविधान बनाने का सवाल समेत कई तरह के प्रश्न होते हैं, लेकिन हमारे सामने 630 रियासतों को एक करने का सवाल आया।
ये भी पढ़ें—
कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया। क्योंकि जिनकी गलतियां थीं उनके हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी आई।
उन्होंने अपनी गलतियों को सील्ड करके जनता के सामने रखा।
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
पटेल ना होते तो रियासतों का एकीकरण ना होता: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि पटेल ना होते तो रियासतों का एकीकरण ना होता। अमित शाह ने कहा कि आजादी के वक्त 630 रियासतों को एक करने में कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन जम्मू-कश्मीर को एक करने के लिए 5 अगस्त 2019 तक इंतजार करना पड़ा लेकिन अब वक्त आ गया है कि देश का सच्चा इतिहास लिखा जाए।
ये भी पढ़ें— इस बार पश्चिम बंगाल में अमित शाह करेंगे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा जब सेना युद्ध जीत रही थी तब युद्धविराम क्यों किया गया। अगर उस समय सेना को युद्ध के लिए न रोका जाता तो आज पीओके भी नहीं बनता। सब जम्मू-कश्मीर ही होता।
LIVE: Shri @AmitShah's address on National Security at Samkalp Former Civil Servants Forum in New Delhi. https://t.co/JmQjwUk5RH
— BJP (@BJP4India) September 29, 2019
रक्षामंत्री ने आईएनएस विक्रमादित्य पर सुरक्षाकर्मियों के साथ योग किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गोवा में आईएनएस विक्रमादित्य पर सुरक्षाकर्मियों के साथ योग किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत 26/11 हमले को कभी भूल नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि हमने जो पहले गलतियां की है, उसे अब नहीं दोहराएंगे।
समुद्री सीमाओं पर आतंकी हमले का खतरा आज भी बरकरार: रक्षामंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश की समुद्री सीमाओं पर आतंकी हमले का खतरा आज भी बरकरार है। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि इस साजिश के पीछे एक पड़ोसी मुल्क की साजिश है और वो भारत को अस्थिर करना चाहता है, लेकिन उसका मंसूबा कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें— इस बार पश्चिम बंगाल में अमित शाह करेंगे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
भारत 26/11 के आतंकी हमले को नहीं भूल सकता: रक्षामंत्री
आईएनएस विक्रमादित्य पर योग करने के बाद रक्षा मंत्री ने पत्रकारों को कहा कि भारत 26/11 के आतंकी हमले को नहीं भूल सकता है। उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि मुंबई हमले के दौरान जो चूक हमने की थी उसे फिर से दोहरा नहीं सकते हैं। इसलिए इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड हमेशा अलर्ट और सतर्क हैं। बता दें कि युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य इस वक्त देश की पश्चिमी जल सीमा की ओर गश्त लगा रहा है।
पत्रकारों ने जब राजनाथ सिंह से देश की समुद्री सीमा पर खतरे के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "दुनिया के हर देश को पर्याप्त सुरक्षा रखनी होती है, हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं।" आगे उन्होंने कहा, "जब हमारे पड़ोसी मुल्क का सवाल आता है, आप अच्छी तरह से जानते हैं कि भारत को अस्थिर करने के लिए वो नापाक हरकतें करता रहता है।"
ये भी पढ़ें— खातून-ए-अव्वल: चौंक जायेंगे जानकर इमरान की पहली घूंघट वाली पत्नी के बारे में
आतंकी यहां आते हैं तो उनका क्या अंजाम होगा,ये बताने की जरूरत नहीं: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने शनिवार की रात आईएनएस विक्रमादित्य पर ही गुजारी और सबमरीन, फ्रिगेट और एयरक्राफ्ट करियर की कार्यप्रणाली को समझने की कोशिश की। जम्मू-कश्मीर में आतंकी खतरे के बारे में उन्होंने कहा कि किसी को ये बताने की जरूरत नहीं है कि अगर आतंकी यहां आते हैं तो उनका क्या अंजाम होगा।