नोटबंदी पर हंगामाः LS के बाद RS की कार्यवाही भी सोमवार 11 बजे तक स्‍थगित

Update:2016-11-18 11:11 IST

नई दिल्ली: लोकसभा और राज्‍यसभा में विंटर सेशन के तीसरे दिन भी नोटबंदी को लेकर भी हंगामा हुआ। विपक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ सदन में जमकर नारेबाजी की। इसके चलते पहले लोकसभा फिर राज्‍यसभा को सोमवार सुबह 11 बजे तक स्‍थगित कर दिया गया है।

अपोजीशन लीडर गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर बीजेपी ने माफी की मांग की है। साथ ही बीजेपी ने लोकसभा में अपने सांसदों को मौजूद रहने को लेकर व्हिप जारी किया था। हंगामे के चलते पहले 2:30 बजे तक राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित हुई फिर सोमवार तक। वहीं हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्‍थगित कर दी गई है।

शुक्रवार को संसद शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने अपने चेम्बर में सीनियर मिनिस्टर्स अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार के साथ मीटिंग की ।

क्‍या कहा था गुलाम नबी आजाद ने

-राज्यसभा में गुरुवार को गुलाम नवी आजाद ने नोटबंदी की तुलना उरी हमले से की थी।

-आजाद ने कहा था कि इसमें भी लोग मारे जा रहे हैं।

- आजाद ने कहा था कि आतंकी हमलों की बजाय लोग सरकार की नीतियों से ज्यादा मारे जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News