राम मंदिर का मसले पर मध्यस्थता करने को तैयार- श्री श्री रविशंकर

राम मंदिर के मसले का हल निकालने के लिए आए दिन नई नई बातें सुनने मिलती है। वर्षों से चले आ रहे इस मसले का अब तक कोई ठोस

Update: 2017-10-28 08:55 GMT
राम मंदिर का मसले पर मध्यस्थता करने को तैयार- श्री श्री रविशंकर

नई दिल्ली: राम मंदिर के मसले का हल निकालने के लिए आए दिन नई नई बातें सुनने मिलती है। वर्षों से चले आ रहे इस मसले का अब तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है। राम मंदिर के मसले पर आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि वो राम मंदिर का मसला हल करने में मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार हैं, हालांकि अभी तक वो इस मामले कोई पहल नहीं कर सके हैं। 2003-04 में भी प्रयास किए गए थे लेकिन माहौल अब ज्यादा सकारात्मक है।

यह भी पढ़ें…अयोध्या में राममंदिर निर्माण यदि अभी नहीं तो कभी नहीं होगा : सुरेश दास

आध्यात्मिक गुरू रविशंकर ने कहा कि कुछ लोग मेरे पास आए और मुझसे मुलाकात की। सभी सकारात्मक सोच लेकर आए थे और इस मसले का हल चाहते हैं। अगर मुझे इस मसले में मध्यस्थता करनी पड़ी तो मैं करुंगा।इस मसले पर रविशंकर ने कहा कि स्थिति बदल गई है, लोग शांति चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक श्री श्री रविशंकर से निर्मोही आखाड़ा और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कुछ सदस्य मिले हैं। 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में मामले पर अगली सुनवाई होनी है।

 

Tags:    

Similar News