नई दिल्ली : मुकेश अंबानी पांच साल और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बने रहेंगे।कंपनी के शेयरधारकों ने मुकेश अंबानी का कार्यकाल पांच साल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अंबानी 1977 से कंपनी के निदेशक मंडल में शामिल हैं। जुलाई 2002 में रिलायंस समूह के संस्थापक और उनके पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद उन्हें कंपनी के चेयरमैन बनाया गया।
प्रस्ताव के मुताबिक अंबानी को सालाना 4.17 करोड़ रुपये का वेतन और 59 लाख रुपये के भत्ते के तौर पर दिए जाएंगे। इसमें सेवानिवृत्ति लाभ शामिल नहीं है।