कांग्रेस का अटैक- मोदी ही हो सकते हैं पर्सन ऑफ द ईयर, गला-जेब एक ही झटके में जो काट गए
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' रीडर्स पोल में अव्वल रहने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस की राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी ने कहा 'निःसंदेह वे मैन ऑफ द ईयर हैं, उनके अलावा कौन हो सकता है जो एक ही झटके में जेब और गला काट सके? संसद में आने के लिए उनके पास टाइम नहीं है। वे यह फैसला करने में व्यस्त हैं ब्याही और बिन ब्याही महिला कितना सोना रख सकती है।' वहीं दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि 'ये तो बस शुरुआत है। पीएम तो आगे मैन ऑफ द सेंचुरी भी होंगे।'
ये भी पढ़ें ...PM मोदी बने ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’, ओबामा, ट्रंप जैसी कई हस्तियों को पछाड़ा
गौरतलब है कि चार दिसंबर आधी रात को समाप्त हुए टाइम मैगजीन के ऑनलाइन पोल में पीएम मोदी को 'हां' के सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें लगभग 18 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है। मोदी ने बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और विकीलीक्स के जूलियन असांजे को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। इन
ज्ञात हो कि टाइम मैगजीन 1927 से उस व्यक्तित्व को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुनती रही है जिसने साल भर में बेहतरी या बदतरी के लिए खबरों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।