Retail Inflation: जुलाई में 15 माह के उच्चस्तर पर रही खुदरा महंगाई दर, सब्जियों की कीमतें सातवें आसमान पर
Retail Inflation Data For July 2023: सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए खुदरा महंगाई दर के अनुसार जुलाई माह में खाने-पीने के वस्तुओं की महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई माह में खाद्य महंगाई दर 11.51 प्रतिशत रही।
Retail Inflation Data For July 2023: देश में टमाटर सहित खाने-पीने की सारी चीजों के कीमतें 15 माह के उच्चस्तर पर है। इसके चलते जुलाई 2023 में खदरा मंहगाई दर लंबी छलांग लगाते हुए सात प्रतिशत के पार पहुंच गई है। सीपीआई इंफ्लेशन रेट जुलाई माह में 7.44 फीसदी रही। जबकि जून में 4.81 फीसदी थी। जुलाई में खुदरा मंहगाई आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर स्लैब 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में मंहगाई दर 7.63 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 7.20 प्रतिशत रही।
सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़े
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए खुदरा महंगाई दर के अनुसार जुलाई माह में खाने-पीने के वस्तुओं की महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई माह में खाद्य महंगाई दर 11.51 प्रतिशत रहा। जबकि जून में 4.49 फीसदी थी। एक ही महीने में मंहगाई दर में दोगुने से भी ज्यादा वृद्धी देखने को मिली। अक्टूबर, 2020 के बाद खाद्य पदार्थ अपने सबसे उच्च स्तर पर है।
सब्जियों की कीमतों में बड़ी उछाल
जुलाई माह में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं। जुलाई माह में सब्जियों की महंगाई दर 37.34 फीसदी रही। जबकि जून में -0.93 फीसदी थी। इन आंकड़ों के अनुसार साग-सब्जियों की महंगाई दर में करीब 38 प्रतिशत से अधिक उछाल सीर्फ एक महीने में देखने को मिला है। वहीं दालों की बात करें तो जुलाई माह में महंगाई दर 13.27 फीसदी रही। जबकि जून में 10.53 फीसदी थी। जुलाई में मसालों की महंगाई दर 21.53 प्रतिशत है। जबकि जून में 19.19 फीसदी थी। दूध और उससे जुड़े उत्पाद की महंगाई दर 8.34 प्रतिश रही। जबकि जून में 8.56 प्रतिशत थी। अनाज और उससे जुड़े उत्पाद की महंगाई दर 13.04 फीसदी रही। जबकि जून में 12.71 प्रितशत थी। वहीं ऑयल एंड फैट्स की महंगाई दर - 16.80 प्रतिशत रही। जबकि जून में -18.12 फीसदी थी।