हो गया फैसला - CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2018 से फिर अनिवार्य

Update:2016-12-21 03:31 IST

नई दिल्ली : कुछ समय पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई छात्रों के लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षा अनिवार्य करने की बात कही थी। वहीँ इस बात को अमलीजामा पहनाते हुए अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने बोर्ड एग्जाम को फिर से अपनी मंजूरी दे दी है।

अब नई व्यवस्था के तहत नेक्स्ट सेशन से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को बोर्ड का एग्जाम देना होगा। आपको बता दें सीबीएसई ने 6 वर्ष पहले 10वीं में बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बना दिया था।

अब तय किया गया है कि 80 फीसदी नंबर बोर्ड के पेपर और 20 फीसदी इंटरनल एसेसमेंट के होंगे। सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई गवर्निंग बॉडी और सरकार में बैठे अधिकतर लोग चाहते हैं कि 10वीं में बोर्ड की वापसी हो।

नई व्यवस्था 2018 से लागु होगी। अब अंतिम फैसला केंद्र सरकार को लेना है। गौरतलब है कि यह व्यवस्था देश के सभी राज्य बोर्डों में पहले से ही लागू है।

Tags:    

Similar News