दिखाई हैसियत: RJD विधायक ने कहा- हमारे पास 80 MLA हैं, जो चाहेंगे वही होगा

Update:2017-07-14 02:03 IST

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा को लेकर बिहार के सत्ताधारी गठबंधन की दोनों बड़ी पार्टियां अब खुलकर आमने-सामने आ गई हैं। एक तरफ नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे तेजस्वी यादव के इस्तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं, वहीं दूसरी तरफ, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी साफ कर दिया है कि तेजस्वी किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें ...बिहार BJP की नीतीश को पेशकश, कहा-तेजस्वी को मंत्रिमंडल से करें बर्खास्त, हम देंगे समर्थन

इसी टकराव के बीच राजद के मनेर से एमएलए भाई वीरेंद्र ने इशारे-इशारे में नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दे दी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि राजद के पास 80 विधायक हैं और महागठबंधन में वही होगा जो वह चाहेंगे।' वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा, 'हम लोकतंत्र में यकीन करते हैं। हम जेडीयू के किसी विधायक को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे।'

ये भी पढ़ें ...विपक्ष को लगेगा झटका! उपराष्ट्रपति चुनाव में भी अलग राह अपना सकते हैं नीतीश

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

राजद किसी की सलाह पर कोई काम नहीं करता

मीडिया ने जब राजद विधायक से नीतीश कुमार की तरफ से तेजस्वी यादव को दिए चार दिनों के अल्टीमेटम पर पूछा तो उनका कहना था, कि 'राजद किसी भी व्यक्ति की सलाह पर कोई काम नहीं करता।' भाई वीरेंद्र आगे बोले, 'राजद के सभी विधायक एकजुट होकर तेजस्वी के पीछे खड़े हैं और किसी भी कीमत पर तेजस्वी अपने पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं।'

ये भी पढ़ें ...तेजस्वी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों से किया दुर्व्यवहार…धोबी जीत न पाए और !

यह हमारा अंदरूनी मामला

इसके अलावा, भाई वीरेंद्र ने कहा, कि 'तेजस्वी के ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वह आरजेडी का अंदरूनी मामला है। पार्टी उसको लेकर फैसला करेगी कि उन्हें क्या कदम उठाना है। आरजेडी दूसरों की सलाह पर नहीं चलती।'

जेडीयू तेजस्वी की दलीलों से संतुष्ट नहीं

इससे पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, कि 'हमारी पार्टी तेजस्वी यादव की दलीलों से संतुष्ट नहीं है।' नीरज कुमार बोले कि 'जदयू हमेशा से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। हम उम्मीद करते हैं कि राजद की ओर से कोई गंभीर जवाब दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी इस पर विचार करेगी।'

ये भी पढ़ें ...राजद ने कहा- तेजस्वी के इस्तीफे का नहीं उठता सवाल, बेबुनियाद लगाए गए आरोप

मीडियार्किमयों ने सौंपा ज्ञापन

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सुरक्षार्किमयों द्वारा बुधवार को मीडियार्किमयों के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ गुरुवार को पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज ने बताया, कि 'घटना की वीडियो क्लिपिंग को देखे जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।' वह पत्रकारों के शिष्टमंडल के ज्ञापन सौंपे जाने के समय उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News