Mission 2024: आरएलडी का बीजेपी के साथ जाना तय, मिल सकती हैं दो सीटें, इंडिया गठबंधन और अखिलेश को बड़ा झटका
Mission 2024: बीजेपी और आरएलडी के बीच गठबंधन होने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि आरएलडी और सपा का गठबंधन टूटेगा। बीजेपी आरएलडी को पश्चिमी यूपी में दो सीटें दे सकती है।;
Mission 2024: इंडिया गठबंधन को एक और झटका लगने जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आरएलडी और बीजेपी के साथ गठबंधन होने की खबर सामने आ रही है। दोनों के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेताओं से आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुलाकात की है और बीजेपी की ओर से आरएलडी को पश्चिमी यूपी की 2 सीटों का ऑफर दिया गया है।
अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि आरएलडी और सपा का गठबंधन टूटेगा और आरएलडी का बीजेपी के साथ गठबंधन होगा। इससे इंडिया अलायंस को भी झटका लगेगा क्योंकि एक और साथी उनसे बिछड़ जाएगा।
इस सीट पर सपा से फंसा पेंच
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी ने कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में प्रत्याशी अपना और निशान रालोद का रहने की शर्त रखी है। जयंत चौधरी कैराना और बिजनौर पर तो राजी हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर पर दोनों के बीच पेंच फंस गया। ऐसी स्थिति में रालोद ने अपने हिस्से की सीटें बढ़ाने की बात रखी।
रालोद के मुजफ्फरनगर न छोड़ने के उसके पास वाजिब कारण भी हैं। यहां से पिछला चुनाव चौधरी अजित सिंह मात्र साढ़े 6 हजार वोटों से भाजपा के डॉ. संजीव बालियान से हारे थे। इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांच विधासनभा सीटों में से दो बुढ़ाना और खतौली पर रालोद का कब्जा है।
अब बीजेपी रालोद को अपने साथ लाकर एक ओर जहां इंडिया गठबंधन और अखिलेश यादव को झटका देने जा रही है तो वहीं बीजेपी जाट वोटों को अपनी ओर खिंचने में सफल रहेगी।