रोटरी अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यकर्ताओं को समर्पित : सुनील भराला

सुनील भराला ने 1993 में रिक्शा यूनियन संघ में गरीब रिक्शा चालक, ऑटो रिक्शा चालक इत्यादि कामगार के लिए श्रमिकों की राजनीति प्रारंभ की थी। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी राशन कार्ड मतदाता सूची में नाम अंकित कराना, झुग्गी झोपड़ी बस्ती के परिवारों को लाभ पहुंचाना, बच्चों को पढ़ाना, स्वास्थ्य शिविर लगाना, उत्तर प्रदेश में इत्यादि कार्य किए।;

Update:2020-01-21 20:19 IST

त्रिवेंद्रमः त्रिवेंद्रम में रोटरी क्लब आफ त्रिवेंद्रम रॉयल संस्था द्वारा रोटरी अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सुनील भराला अध्यक्ष/ राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें श्रमिकों के बीच उत्कृष्ट कार्य करने के लिए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक लोकप्रिय होने के कारण प्राप्त हो हुआ है।

इस अवसर पर सुनील भराला ने शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य करती हैं। सरकार की किसी भी योजना में जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि में सबसे अधिक लाभ मुसलमानों को ही प्राप्त हुआ है इसलिए यह आरोप निराधार है।

सुनील भराला ने कहा कि मैं रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही सभी 210 शाखाओं और उसके 12 लाख सदस्यों को हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं, उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। यह सम्मान हमारे सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है, जो मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।

गरीबों मजलूमों के लिए समर्पित जीवन

सुनील भराला ने 1993 में रिक्शा यूनियन संघ में गरीब रिक्शा चालक, ऑटो रिक्शा चालक इत्यादि कामगार के लिए श्रमिकों की राजनीति प्रारंभ की थी। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी राशन कार्ड मतदाता सूची में नाम अंकित कराना, झुग्गी झोपड़ी बस्ती के परिवारों को लाभ पहुंचाना, बच्चों को पढ़ाना, स्वास्थ्य शिविर लगाना, उत्तर प्रदेश में इत्यादि कार्य किए।

भाजपा मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में देशभर के श्रमिकों के बीच में जाने के साथ कई मजदूर यूनियन का गठन कराया। घरेलू कामगार, पत्थर तोड़ने वाले श्रमिक, खेतिहर मजदूर, चाय बागान के मजदूर, बोझा ढोने वाले श्रमिकों की यूनियन बनवाने का कार्य किया।

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सह संयोजक के रूप में, झुग्गी झोपड़ी जीवन उत्थान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 2014 से 2019 तक प्रधानमंत्री शहरी आवास तथा ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वंचित पात्र लोगों के नाम अंकित कराए। इस तरह से कुल 62,000 परिवारों को लाभ दिलवाया।

इसे भी पढ़ें

विपक्षियों पर भड़के CM योगी, कहा- CAA पर झूठ बेनकाब होगा

वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष के रूप में श्रमिकों, गरीब, झुग्गी झोपड़ी वासियों, मलिन बस्ती में रहने वाले, रेडी ठेलीवाले, रिक्शावालों के अधिकार के लड़ाई लड़ना उनके लिए संघर्ष करना इनके जीवन की पहचान रही है। उनके बीच में कंबल वितरण करके, स्वास्थ्य शिविर लगाकर, उनके मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर, उनका राशन कार्ड बनवा कर, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में मदद करके, मेरठ में गाड़िया लोहार घुमंतू जाति के 300 लोगों को स्थापित करवाया, प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिकतम पात्र व्यक्तियों का नाम जुड़वाकर उनकी सेवा में सदैव संलग्न रहते हैं।

इसे भी पढ़ें

Live: CAA के समर्थन में अमित शाह और सीएम योगी मंच पर मौजूद

श्रमिकों के बीच अपनी सेवा के लिए जीवन न्योछावर करने वाले श्री सुनील भराला जी को रोटरी क्लब ऑफ त्रिवेंद्रम रॉयल ने रोटरी अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News