RSS प्रमुख मोहन भागवत ने केरल के स्कूल में फिर फहराया तिरंगा

Update:2018-01-26 10:15 IST
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने केरल के स्कूल में फिर फहराया तिरंगा

पलक्कड़: 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने केरल के पलक्कड़ जिले के एक स्कूल में राष्ट्र ध्वज फहराया। इस कार्यक्रम के लिए लंबे समय से तैयारियां की जा रही थीं। बता दें, कि पिछले साल 15 अगस्त को भी मोहन भागवत ने एक स्कूल में तिरंगा लहराया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा था।

पिछले साल की ही तरह इस साल भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे से ठीक पहले केरल सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर यह निर्देश दिया था कि राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेजों में तिरंगे झंडे का झंडारोहण विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ही करेंगे। हालांकि, सीएम कार्यालय ने कहा है कि ये दिशा-निर्देश केंद्र के वर्तमान नियमों और निर्देशों के आधार पर जारी किए गए हैं। इनमें कुछ भी नया नहीं है।



Tags:    

Similar News