पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि यदि जरूरत हुई तो उनका संगठन देश के दुश्मनों से सीमा पर लड़ने के लिए तैयार है। बिहार के मुजफ्फरनगर जिले में आरएसएस के एक समारोह के दौरान भागवत ने कहा, "राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ कोई सैन्य संगठन नहीं है, लेकिन हमारे पास सेना जैसा अनुशासन है। यदि देश की आश्यकता है और देश का संविधान इजाजत देता है तो आएसएस सीमा पर शत्रुओं के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है।"
ये भी देखें : जानिए क्या बला है ‘ब्रेकिंग इंडिया ब्रिगेड’- बता रही है आरएसएस
भागवत ने कहा कि देश की खातिर लड़ाई के लिए आरएसएस कुछ दिनों के भीतर सेना बनाने की क्षमता रखती है।
आरएसएस प्रमुख बिहार के 10 दिवसीय दौरे पर हैं।