RSS On BJP: 'PM मोदी का करिश्मा और हिंदुत्व काफी नहीं', कर्नाटक में हार के बाद BJP को RSS की नसीहत...करें 'आत्ममंथन'
RSS On BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने नसीहत दी है। आरएसएस ने बीजेपी को 'आत्ममंथन' करने को कहा। साथ ही, आगे की चुनौतियों को लेकर आगाह भी किया है।;
RSS On BJP: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की करारी हार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने नसीहत दी है। आरएसएस ने बीजेपी को 'आत्ममंथन' करने को कहा। संघ ने अपने मुखपत्र ऑर्गेनाइजर (Organiser Weekly) में कहा है कि, 'जीत के लिए हर जगह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 'हिंदुत्व' (RSS on Hindutva) ही काफी नहीं है।'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भाजपा को मिशन 2024 (BJP, Mission 2024) के मद्देनजर ये सलाह दी है। आसएसएस ने इस दौरान पार्टी को स्पष्ट किया है कि, बिना मजबूत जनाधार और क्षेत्रीय नेतृत्व के चुनाव जीतना आसान नहीं है। जानकार मानते हैं कि, ऑर्गेनाइजर ने आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी को बड़ी सलाह दी है।
ऑर्गेनाइजर ने बताया कांग्रेस की जीत के कारण
आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर ने लेख में लिखा है कि, भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व ने कर्नाटक चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों को लाने का प्रयास किया। वहीं, कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दे (local issues) को नहीं छोड़ा। यही चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का कारण बना। आगे कहा गया है कि, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 'जातीय मुद्दों' के जरिए वोट जुटाने के प्रयास हुए। लेकिन, ये भूल गए कि राज्य टेक्नोलॉजी का हब है। ऐसे में ये चिंता का विषय है।
'BJP करप्शन मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में थी'
आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर (Organizer Editor Prafulla Ketkar) ने 23 मई के संपादकीय में लिखा है कि, 'प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब कर्नाटक चुनाव में बीजेपी करप्शन के मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में थी। ऐसा पहली बार है जब संघ ने बीजेपी को चुनाव को लेकर सलाह दी है।'
बीजेपी का हिंदुत्व दांव पड़ा उल्टा
दरअसल, भाजपा ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों खास कर प्रधानमंत्री मोदी और हिंदुत्व पर ही फोकस रही। कर्नाटक इलेक्शन में इस तरह के कई मुद्दे उठाए गए, जो सीधे तौर पर 'हिंदुत्व' से जुड़े थे। बीजेपी इन मुद्दों के दम पर एकतरफा जीत दर्ज करने का दम भर रही थी, मगर ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, इस दक्षिणी राज्य में बीजेपी को उल्टे मुंह पटखनी खानी पड़ी। जनता ने कांग्रेस को जीत का ताज पहनाया। कांग्रेस की ये जीत निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए बड़े झटके से कम नहीं था।
संघ की नसीहत पर ये बोली कांग्रेस
आरएसएस की बीजेपी को 'नसीहत' पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि, 'बीजेपी और RSS ने स्वीकार किया है कि कर्नाटक के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को नकार दिया। वो लोग जो पीएम मोदी का महिमांडन करते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए।'