गिलानी की मौत! जम्मू कश्मीर में इंटरनेट फिर बंद, उपद्रवियों से ऐसे निपटेगी पुलिस
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। दोपहर बाद अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के मौत की अफवाह फैली। कहा गया कि मौत के बाद शहर और आस पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके।;
जम्मू कश्मीर: यहां हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) के चेयरमैन नेता सैयद अली शाह गिलानी के निधन की अफवाह फैलने के बाद बुधवार देर रात कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। हालांकि इस मामले पर कश्मीर के आयुक्त बशीर अहमद खान ने बताया कि गिलानी के पुत्र नसीम गिलानी ने फोन पर बताया कि बताया कि सैयद अली शाह गिलानी स्वस्थ और घर पर हैं। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य परीक्षण में लगे हैं।
अफवाह फैलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी
खान ने बताया कि इस तरह की अफवाहें पूरी तरह आधारहीन हैं। पुलिस अफवाह फैलाने वालों पर नजर बनाए हुए है, ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अराजकतत्वों की ओर से लगातार ऐसी अफवाहें फैलाकर घाटी के माहौल को खराब करने की साजिश रची जा रही है।
ये भी पढ़ें—रोमियो से डरा पाकिस्तान: 2 सेकेंड में इनकी सेना को, जल्द आ रहा भारत में
इन सब स्थितियों को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इससे पहले रविवार व मंगलवार को भी इंटरनेट सेवाएं संसद हमले के दोषी अफजल गुरू व मकबूल बट की बरसी पर बंद कर दी गई थीं।
अभी तक कोई घटना नहीं
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। दोपहर बाद अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी के मौत की अफवाह फैली। कहा गया कि मौत के बाद शहर और आस पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई जा रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो सके।
ये भी पढ़ें—अभी-अभी यूपी में बड़ा हादसा: तालाब में गिरी सवारियों से भरी गाड़ी, कईयों की मौत
उल्लेखनीय है कि घाटी में एसएमएस सेवा शुरू होने के साथ डीजीपी दिलबाग सिंह ने चेताया था कि गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की अफवाह फैलाने वालों पर नजर रहेगी। ऐसे में कोई भी यादि अफवाह फैलाता है तो उससे पुलिस बहुत ही कड़ाई से निपटेगी।