संत गोपालदास एम्स दिल्ली को रेफर, साथ गई चिकित्सकों की टीम

Update: 2018-11-06 06:08 GMT

ऋषिकेश: गंगा के लिए अनशन कर रहे संत गोपालदास को एक बार फिर दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रेफर कर दिया गया है। उनके साथ तहसीलदार ऋषिकेश, पुलिस और चिकित्सकों की टीम भी गई है।संत गोपालदास को अस्पताल दर अस्पताल भर्ती और रेफर करने का सिलसिला जारी है। हालत ये है कि ऋषिकेश से दिल्ली तक के बड़े अस्पतालों में गोपालदास भर्ती और रेफर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें .....झारखंड : नमामि गंगा मिशन के बाद अब गंगा ग्राम की धूम

बीते दिनों राष्ट्रपति के दौरे पर उन्हें त्रिवेणी घाट से उठाकर जौलीग्रांट हिमालयन अस्पताल भर्ती कराया गया था।वहां से उनकी इच्छा के विरूद्ध अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया।एम्स ऋषिकेष के इलाज से पहले से ही वो नाराज थे।संत गोपाल दास की मांग है कि उन्हें आयुर्वेदिक इलाज मुहैया कराया जाए इसी के मद्देनजर इस बार एम्स ऋषिकेश की ओर से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें .....पर्यावरणविद जीडी अग्रवाल का निधन, चला गया ‘गंगा पुत्र

संत गोपालदास ने अनशन की शुरूआत उन्होंने 24 जून से की थी।उनका ये अनशन स्वामी सानंद के अनशन के समर्थन में है वह मातृसदन में ही रहकर उसी कमरे में अनशन कर रहे थे जहां स्वामी सानंद ने अनशन किया था।

यह भी पढ़ें .....जी.डी. अग्रवाल की मौत के बाद कांग्रेस के निशाने पर PM मोदी

 

Tags:    

Similar News