बैंक से जुड़ी जरूरी खबर: बैंककर्मी करेंगे हड़ताल, निपटा लें काम नहीं तो होंगे परेशान

सैलरी से जुड़े समझौते पर बात नहीं बनने से लोग हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे है। बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें। क्योंकि समझौता विफल होने के बाद बैंक यूनियनों ने फिर से हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियनों का कहना है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक दो दिन बंद रहेंगे।

Update: 2020-01-15 15:02 GMT

नई दिल्ली: सैलरी संशोधन समझौता विफल होने के बाद आईबीए ने इस महीने में दूसरी बार हड़ताल आह्वान किया सैलरी से जुड़े समझौते पर बात नहीं बनने से लोग हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे है। बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे तुरंत निपटा लें। क्योंकि समझौता विफल होने के बाद बैंक यूनियनों ने फिर से हड़ताल का ऐलान किया है। बैंक यूनियनों का कहना है कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के चलते बैंक दो दिन बंद रहेंगे।

दरअसल, 31 जनवरी को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जबकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करेंगी। इसी दौरान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

 

यह पढ़ें...नशेड़ी ने शराब पीने के लिए सात साल के मासूम से मांगे पैसे, मना करने पर की हत्या

बैंक यूनियनों ने कहा-

8 जनवरी को भारत बंद के साथ ही करीब 6 बैंक यूनियनों ने हड़ताल की थी, उस दिन ज्यादातर बैंक बंद थे और जो खुले थे वहां भी कामकाज पर असर पड़ा था। बैंक कर्मचारियों की यह महीने की दूसरी हड़ताल होगी। 1 फरवरी को महीने का पहला शनिवार है, इसलिए सभी कारोबारी बैंक बजट के दिन खुले रहते हैं, वहीं इसी दिन बजट पेश होने से स्टॉक एक्सचेंजों ने भी बाजार खोलने का फैसला किया है।

बैंक यूनियनों का कहना है कि अगर उनकी मांग पर मार्च तक कोई फैसला नहीं आया तो बैंक कर्मचारी से 1 अप्रैल से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इससे पहले यूनियनों ने लगातार तीन दिन 11, 12 और 13 मार्च को भी बैंक ने हड़ताल करने का फैसला किया है। ऐसे में हड़ताल से पहले ही ग्राहक बैंक से संबंधित अपने जरूरी काम निपटा लें।

 

यह पढ़ें...केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 16 जनवरी को करेंगे सक्षम अभियान का शुभारंभ

31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है। 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है. इसलिए लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहे तो ब्रांच में कामकाज पर असर पड़ने के साथ एटीएम में भी कैश की किल्लत बढ़ सकती है। हालांकि हड़ताल के दौरान नेट बैंकिंग सामान्य रूप से कार्य करने की संभावना है। क्योंकि NEFT ऑनलाइन ट्रांसफर अब 24x7 उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News