'दो करोड़ नहीं मिले तो सलमान खान को मार दूंगा', अभिनेता को फिर मिली जान से मारने की धमकी
Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है।;
Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज करने वाले ने करोड़ों की फिरौती भी मांगी है। इस धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस प्रशासन सख्ते में आ गई। बता दें कि इससे पहले भी एक शख्स ने सलमान खान को धमकी दी थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया उसी ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी दी थी।
मैसेज में मांगी गई दो करोड़ की फिरौती
सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स ने मैसेज में दो करोड़ की फिरौती की मांग की है। उसने मैसेज में लिखा कि अगर 2 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान की हत्या कर दी जाएगी। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद वर्ली जिले की पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक की मिली जानकरी के मुताबिक़ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्ली ट्रैफिक पुलिस को 2 धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं। वर्ली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बाबा सिद्दीकी को भी मिली थी धमकी
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी मंगलवार को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नोएडा में एक 20 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान मोहम्मद तैय्यब के रूप में हुई है, जिसे गुरफान खान के नाम से भी जाना जाता है, उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया। बाबा 12 अक्टूबर की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें भी हत्या के कुछ दिन पहले ऐसी धमकियाँ मिली थी। उस हत्याकांड में पुलिस ने फिलहाल सारे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अपने ऊपर ली थी।