‘जो हमास कर रहा, वही ममता बनर्जी बंगाल में कर रही’, बंगाल सीएम पर सुवेंदु अधिकारी का जोरदार हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार की तुलना चरमपंथी फिलिस्तीनी संगठन हमास से कर दी है।;
Sandeshkhali Row. संदेशखाली की घटना को लेकर कोलकाता से लेकर दिल्ली तक का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। लोकसभा चुनाव से ऐन पहले मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ तृणमुल कांग्रेस के खिलाफ इस मुद्दे को पूरी ताकत से भूनाना चाहती है। बीजेपी के केंद्र और राज्य स्तर के नेता लगातार सीएम ममता बनर्जी पर हमलावर हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार की तुलना चरमपंथी फिलिस्तीनी संगठन हमास से कर दी है।
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। कभी ममता के करीबी और टीएमसी के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी को अब ‘दादी’ कहना बंद कर दें। अब वो ‘आंटी’ हो चुकी हैं। उनमें दीदी वाली मानवता अब नहीं रह गई है।
ममता को बताया क्रूर महिला
सुवेंदु अधिकारी ने साल 2021 के विधानसभा चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने ममता बनर्जी को नदीग्राम में चुनाव हरा दिया था। जिसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर 42 केस दर्ज किए, वो क्रूर महिला हैं। संदेशखाली की घटना का जिक्र करते हुए अधिकारी ने कहा कि जो सीरिया में हो रहा, वही बंगाल में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जो हमास कर रहा है, वही काम ममता सरकार बंगाल में कर रही है। उनकी सरकार बंगाल में टुकड़े-टुकड़े गैंग को संरक्षण दे रही है। सुवेंदु अधिकारी जेएनयू में पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा पर आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें बोल रहे थे। उनके साथ बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार भी मौजूद थे। इसका आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से किया गया था।
पीड़िताओं को मिल रही चुप रहने की धमकियां
लंबे समय से टीएमसी के दबंग नेताओं का अत्याचार सहने वाली संदेशखाली की महिलाओं को अब धमकाया जा रहा है। उन्हें अपना मुंह बंद रखने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे वो बुरी तरह सहमी हुई हैं। मास्टरमाइंड शेख शाहजहां अभी भी फरार है, इसलिए उनके गुर्गे इलाके में घूम-घूमकर महिलाओं को धमका रहे हैं।
उधर, उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन को 18 फरवरी से अब तक 1250 शिकायतें मिली हैं। इनमें 400 मामले जमीन हड़पने के हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को आदिवासी महिलाओं के यौन उत्पीड़न की 50 शिकायतें मिली हैं। वहीं, कोलकाता में बीजेपी का टीएमसी के विरूद्ध प्रदर्शन जारी है।