Sansad Ratna Award 2023: संसद रत्न पुरस्कार की घोषणा, टीके रंगराजन को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड...देखें लिस्ट

Sansad Ratna Award 2023: संसद रत्न अवॉर्ड 2023 की मंगलवार को घोषणा हुई। CPM के पूर्व राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया है।

Written By :  aman
Update: 2023-02-21 15:04 GMT

T.K. Rangarajan (Social Media)

Sansad Ratna Award 2023: संसद रत्न अवॉर्ड 2023 की आज (21 फरवरी) घोषणा हुई। जिनमें 13 सांसद, दो पार्लियामेंट्री कमेटी और 1 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घोषणा हुई है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद टीके रंगराजन (T.K. Rangarajan) को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

आपको बता दें कि, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (Former President APJ Abdul Kalam) के नाम पर है। डॉ. कलाम ने ही संसद रत्न अवार्ड शुरू करने का सुझाव दिया था। बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा (BJP MP Jayant Sinha) की अध्यक्षता वाली लोकसभा की फाइनेंस की संसदीय समिति तथा विजय साई रेड्डी (Vijay Sai Reddy) की अध्यक्षता वाली राज्यसभा की टूरिज्म, ट्रांसपोर्ट और कल्चर की स्टैंडिंग कमिटी को भी संसद रत्न अवार्ड दिया गया। 

किन सांसदों को मिला संसद रत्न अवार्ड?

इस बार संसद रत्न पुरस्कार (Sansad Ratna Award 2023) जिन लोकसभा सांसदों को दिया गया उनमें कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury), बीजेपी के बिद्युत बरन महतो (Bidyut Baran Mahato), बीजेपी के डॉ. सुकांत मजूमदार (Dr Sukanta Majumdar), कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा (Kuldeep Rai Sharma), बीजेपी सांसद हिना विजयकुमार गावित (Heena Gavit), बीजेपी के गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty), बीजेपी के सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta) और एनसीपी के डॉ. अमोल राम सिंह कोल्हे (Dr. Amol Kolhe) को ये अवार्ड मिला है। इन्हें 17वीं लोकसभा में अलग-अलग श्रेणियों के तहत उनके प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया है। जिसमें प्रश्न, निजी विधेयक और चर्चा में हिस्सा लेना आदि शामिल है।

इन राज्यसभा सांसदों को मिला अवार्ड?

संसद रत्न पुरस्कार राज्यसभा सांसदों को भी दिया गया। जिनमें सीपीआई-एम के डॉ. जॉन ब्रिट्स (Dr. John Britts of CPI-M), राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा (RJD Manoj Jha), एनसीपी की फौजिया तहसीन (Fauzia Tehseen of NCP), अहमद खान (Ahmed Khan) और समाजवादी पार्टी के विशंभर प्रसाद निषाद (Vishambhar Prasad Nishad) व कांग्रेस की छाया वर्मा (Chhaya Verma) पुरस्कार मिला है।

कौन करता है चयन? 

संसद रत्न पुरस्कार के लिए सांसदों का चयन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) की अध्यक्षता और पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस कृष्णमूर्ति (S Krishnamurthy) की सह-अध्यक्षता में नागरिक समाज और सांसदों की जूरी ने किया है। इस समिति में जाने-माने सांसद और नागरिक समाज के सदस्य भी शामिल थे। आपको बता दें, ये सम्मान 13 सांसदों को दिया गया है। इनमें 8 लोकसभा के और 5 राज्यसभा के सांसद शामिल हैं। इसमें तीन पूर्व सांसद भी हैं। 

Tags:    

Similar News