Delhi Assembly Election 2025: विदेश मंत्री जयशंकर का AAP पर बड़ा हमला, दिल्ली की हालत देखकर विदेश में महसूस होती है शर्म

Delhi Assembly Election 2025: विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय के लोगों के साथ ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ विषय पर चर्चा के दौरान आप सरकार को घेरा।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-02 10:41 IST

S Jaishankar (Pic: Social Media)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हालत देखकर मुझे विदेश में शर्म महसूस होती है। मुझे यह स्वीकार करने में शर्मिंदगी महसूस होती है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के लोगों को बिजली, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ पानी और आवास सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।

दिल्ली की हालत देखकर महसूस होती है शर्म

विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली में दक्षिण भारतीय समुदाय के लोगों के साथ ‘विकसित दिल्ली-विकसित भारत’ विषय पर चर्चा के दौरान आप सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि विदेश जाने पर मैं एक बात दुनिया से छिपाता हूं। मुझे यह स्वीकार करने में शर्म महसूस करनी पड़ती है कि राजधानी के लोगों को घर और गैस सिलेंडर नहीं मिलते। जल जीवन मिशन के तहत उन्हें पाइप से पानी नहीं मिलता और राजधानी के लोग आयुष्मान भारत की सुविधा से भी वंचित हैं।

एस जयशंकर और अरविंद केजरीवाल 

विदेश मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान विकास के मामले में दिल्ली काफी पिछड़ गई है। दिल्ली के लोगों को बिजली, पानी, गैस सिलेंडर और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है। यहां के लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। राजधानी के लोगों को अधिकार हासिल करने के लिए 5 फरवरी को यहां की सरकार बदल देनी चाहिए।

पीएम मोदी की लीडरशिप की जमकर तारीफ

विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत के बारे में पूरी दुनिया की सोच बदल गई है। दुनिया के लोग भारत की तरक्की पर नजर बनाए हुए हैं। दूसरे देश इस बात को देख रहे हैं कि जब पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति खराब है, तब भी भारत में विकास दर 6 से 7 फ़ीसदी बनी हुई है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होने वाला है और इसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।

एस जयशंकर और अरविंद केजरीवाल 

60 से अधिक सीटें जीतने का आप का दावा

इस बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार भी आम आदमी पार्टी अपनी ताकत दिखाने में कामयाब होगी। उन्होंने दावा किया कि आप दिल्ली की 60 से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान आप नेता ने कहा कि इस बार भी अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आप की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का आप को व्यापक समर्थन मिल रहा है और हम इस बार भी साठ से अधिक सीटें जीतेंगे। आप नेता ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी ताकत लगा ले मगर दिल्ली में उसका सपना पूरा होने वाला नहीं है।

Tags:    

Similar News