Maharashtra News: ईद से पहले महाराष्ट्र के मस्जिद में धमाका, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ जिले की एक मस्जिद के पास जिलेटिन की छड़ों से धमाका हो गया है।;
Maharashtra News
Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले की मस्जिद में ईद से पहले धमाका हो गया है। यह धमाका जिलेटिन की छड़ों के कारण हुआ है। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक कोई भी इस घटना में हताहत नहीं हुआ है। मस्जिद का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है। जैसे ही मस्जिद में धमाका हुआ पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। जिसमें सफलता मिलते हुए उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। फिलहाल इलाके में तनाव जैसी स्थिति बनी हुई है। पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में मौजूद है।
कैसे हुआ विस्फोट
मस्जिद में हुए धमाके को लेकर अधिकारीयों ने कहा कि एक व्यक्ति मस्जिद के पिछले हिस्से से घुसा और कथित रूप से उसने वहां जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं जिनसे विस्फोट हो गया। यह घटना आज तड़के सुबह की है। जहाँ इलाके के मुखिया ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इस धमाके की वजह से मस्जिद का अंधरुनि हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
पकड़े गए दो लोग
इस घटना की सूचना मिलते ही बीड पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले को लेकर उन्होंने बताया कि बम निरोधक टीम भी मौके पर पहुंची। कांवट ने कहा कि बीड पुलिस ने मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा है। फ़िलहाल इस मामले में आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और आगे की कार्रवाही की जाएगी। कांवट ने लोगों से अफवाह न फैलाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की मदद करने की अपील की।