बोफोर्स तोप से लैस 'सारथी' राष्ट्र को समर्पित, इंडियन कोस्ट गार्ड की बढ़ी ताकत
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को 'सारथी' पोत को राष्ट्र को समर्पित किया। यह पोत 105 मीटर लंबा है। कोस्ट गार्ड के बेड़े में शामिल होने वाला यह पोत बोफोर्स तोप के अलावा पांच चेतक हेलीकॉप्टरों से लैस है।
इस मौके पर गोवा शिपयार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में नौसेना और तटरक्षक बल के कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कि 'इंडियन कोस्ट गार्ड को दिल से बधाई देते हैं। सारथी देश की समुंद्री सीमाओं की सुरक्षा के लिए एक बेहतरीन जरिया साबित होगा।'
'सारथी' क्यों है खास?
देश में निर्मित पोत
-सारथी देश में निर्मित पोत है। रक्षा क्षेत्र में सरकार की 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने की दिशा में यह बड़ी कामयाबी है।
-105 मीटर की लंबाई वाला यह जहाज तटरक्षक बल के लिए सबसे बड़े पोतों में से एक होगा।
-सारथी बोफोर्स तोप से लैस है और समुद्र में भारत की सुरक्षा को इससे बेहद मजबूती मिलेगी।
-सारथी की तैनाती से भारत तटीय इलाकों की सुरक्षा, बचाव अभियान चलाने, तस्करी रोकने आदि में कोस्ट गार्ड की क्षमता में बढ़ोतरी
करेगा।
ये भी पढ़ें ...SC भी अलगाववादियों को फंडिंग रोकने के पक्ष में, PIL पर बेंच के जजों ने दी राय
पुराने पोतों के मुकाबले है बेहतर
-सारथी नेविगेशन और कम्यूनिकेशन के अत्याधुनिक उपकरणों और सेंसर से लैस है।
-यह दो इंजन वाला हल्का हेलिकॉप्टर और पांच हाई स्पीड बोट लेकर अपने साथ चल सकता है।
-समुद्र में तेल बिखरने से पैदा होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए इस पोत में पल्यूशन रेस्पांस इक्विपमेंट भी है।
-पुराने पोतों के मुकाबले इसकी ऊर्जा जरूरतों में 10 फीसदी की कमी की गई है।
ये भी पढ़ें ...कॉमेडियन कपिल को भी देनी पड़ी घूस, मोदी से पूछा- क्या ये हैं आपके अच्छे दिन
ये भी हैं खास
-सारथी उन छह जहाजों में तीसरा है, जिसका ऑर्डर तटरक्षक बल ने दिया है।
-सभी छह शिप की डिलिवरी 2017 में पूरी होने की उम्मीद है।
-यह गश्ती जहाज पश्चिमी तटों की निगरानी के साथ-साथ संचार की समुद्री लाइनों की निगरानी भी करेगा।
-इस जहाज की सीमा 6000 समुद्री मील है।