Satara Clash: सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदाय के लोगों में झड़प, एक की मौत, आठ घायल
Satara Clash: जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, इस घटना में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।;
Satara Clash: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात खटाओ तहसील के पुसेसावली गांव में हुई, जिससे दोनों समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी।
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, घटना में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सतारा के एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए हैं। वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक समुदाय के कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी जिसके कारण दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत कार्रवाई की और स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि एहतियाती कदम के तौर पर हमने जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं और हम जनता से किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करने का आग्रह करते हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।