Maharashtra Election: महाराष्ट्र के चुनाव में MVA के लिए प्रचार करेंगे सत्यपाल मलिक,उद्धव से की मुलाकात, भाजपा का सफाया होने का ऐलान
Maharashtra Election: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन का प्रचार करने का भी ऐलान किया।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही सियासी गतिविधियां काफी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन रणनीति बनाकर एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी महाराष्ट्र के सियासत में कूद पड़े हैं।
उन्होंने आज पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना मुखिया उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा का सफाया हो जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन का प्रचार करने का भी ऐलान किया।
इस बार भाजपा का हो जाएगा सफाया
भाजपा के खिलाफ हमलावर रहने वाले मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी महागठबंधन की एकजुटता जरूरी है। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के दौरान उन्होंने अनुरोध किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ एकजुट होकर एक ही उम्मीदवार खड़ा किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन ने एकजुटता बनाए रखी तो इस बार सौ फ़ीसदी कामयाबी हासिल होगी और भाजपा का महाराष्ट्र से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को एकजुटता बनाए रखनी होगी और सतारूढ़ गठबंधन के खिलाफ अपना एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करना होगा।
हार के डर से महाराष्ट्र में टाला चुनाव
मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव हरियाणा के साथ ही होना था मगर भाजपा को यहां पर अपनी हार का डर सता रहा है। इसीलिए महाराष्ट्र में चुनाव को टाल दिया गया मगर मेरा मानना है कि चुनाव कभी भी हो भाजपा की इस बार यहां पर हार तय है।
उन्होंने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे को अपना पूरा समर्थन दिया है मैं महाविकास अघाड़ी गठबंधन के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय भूमिका निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी और इसीलिए मैंने उनसे मुलाकात करके विधानसभा चुनाव पर चर्चा की है।
जल्द होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है। चुनाव आयोग का एक दल भी जल्द ही महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाला है। माना जा रहा है कि आयोग राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगा और इसके बाद राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा। महाराष्ट्र में अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान न किए जाने पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग जल्द ही इस दिशा में कदम उठा सकता है।
दोनों खेमों ने खोल रखा है मोर्चा
महाराष्ट्र में विधानसभा के 288 सीटें हैं। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी शामिल है। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना,शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ पूरी ताकत लगाने की तैयारी कर रखी है।
लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद विपक्षी खेमा उत्साहित नजर आ रहा है। हालांकि दोनों गठबंधनों में अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में तमाम सीटों को लेकर पेंच उलझा हुआ है जिसे लेकर सहयोगी दलों के बीच बातचीत का दौर जारी है।