SBI: सेविंग अकाउंट से कैश निकालना होगा महंगा, नोट बदलने पर देना होगा सर्विस चार्ज
एसबीआई अपने नियमों में फिर से बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत बैक अब पूराने और कटे- फटे नोट बदलने सर्विस चार्ज और ज्यादा देना होगा।;
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने नियमों में फिर से बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत बैक अब पूराने और कटे- फटे नोट बदलने से लेकर बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाऊंट के जरिए कैश विद्ड्रॉल पर लगने वाले सर्विस चार्ज को और महंगा करने जा रहा है। ये नए नियम 1 जून 2017 से लागू होंगे।
यह भी पढ़ें...SBI ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें, 30 लाख रुपए तक वाले मुनाफे में
कुछ इस तरह होंगे नए नियम
-कटे- फटे और गीले नोट पर बैंक 2 रुपए से लेकर 5 रुपए प्रति नोट पर चार्ज लेगी।
-ये चार्ज 20 नोट से ज्यादा संख्या होने और उसकी वैल्यु 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा।
लेकिन अगर कोई ग्राहक कटे-फटे या गीले 20 नोट तक जिनकी कुल वैल्यू 5000 रुपए से ज्यादा नहीं है, और उसे एक्सचेंज कराता है, तो उसे कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। इससे ज्यादा होने पर हर नोट के लिए 2 रुपए चार्ज देना होगा जिस पर सर्विस टैक्स अलग से लगेगा।
यह भी पढ़ें...SBI ने 554 पदों पर निकाली वैकेंसी, 18 मई तक करें अप्लाई
एटीएम से ट्रांजैक्शन पर भी पडेगा सर्विस टैक्स
-फ्री कैश विद्ड्रॉल लिमिट 4 रहेगी।
-जिसमें एटीएम से किए गए ट्रांजैक्शन भी शामिल होंगे।
-यानी अगर कोई कस्टमर 4 से ज्यादा बार ब्रांच और एटीएम से कैश विद्ड्रॉल करता है, तो उसे एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।
-हर ट्रांजैक्शन 20 रुपए देने होंगे। जिस पर अलग से सर्विस टैक्स भी लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें...SBI ने बड़ी जमा राशि पर ब्याज दर में 1.9% तक की कटौती की
-इसी तरह अगर एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन एसबीआई के एटीएम से किया जाएगा तो उस पर 10 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चार्ज लगेगा।
-साथ ही सर्विस टैक्स अलग से लिया जाएगा।
-बेसिक सेविंग डिपॉजिट अकाउंट पर मिलने वाले डेबिट कार्ड पर भी चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है।
-एक जून से बैंक केवल रुपे डेबिट फ्री में इश्यू करेगा। जबकि मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर बैंक चार्ज लेगा।