स्कूलों पर बड़ा ऐलान: अब कॉलेजों में भी शुरू होगी पढ़ाई, मुख्यमंत्री ने लिया फैसला
झारखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि सड़क दुर्घटना के मृतकों को 1 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। यह मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिया जाएगी।;
रांची: कोरोना संकट को देखते हुए लगभग 9 महीने से बंद स्कूल कॉलेज को फिर से खोलने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की, जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। शुरुआत में सिर्फ 10वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों की कक्षा शुरू करने की अनुमति दी गई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सरकारी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोल दिये जाएंगे। सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा भी चालू रखने का निर्देश दिया है।
बैठक में सरकार ने ये भी फैसले किये
झारखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि सड़क दुर्घटना के मृतकों को 1 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी। यह मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिया जाएगी। शादी समारोहों जैसे आयोजन में सरकार ने थोड़ी राहत देते हुए बाहर मैदान में होने वाले आयोजन में 300 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे दी है। जबकि होटल या बैंक्वेट हॉल के अंदर में आयोजन पर मात्र 200 लोग ही उपस्थित हो पाएंगे।
ये भी देखें: मायावती-ओवैसी साथ: यूपी-बंगाल मिलकर जीतने की तैयारी, ऐसी है रणनीति
आयोजनों में 200 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति
-धार्मिकस्थलों, अनुष्ठानों या अन्य आयोजनों में 200 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है।
-फिलहाल स्वीमिंग पुल, पार्क और सिनेमा घरों को बंद रखने का फैसला सरकार ने लिया है।
-सर्प दंश से मारे जाने वाले लोगों को मुआवजा राशि देने का प्रावधान है। लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नही है। इसलिए व्यापक तौर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।
-कोरोना काल में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई राशि का प्रत्येक विभाग को उपयोगिता प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित और अनिवार्य किया गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग पूरे खर्च का ऑडिट कराएगा।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।