SCO Summit 2023: 'आतंकवाद बड़ा खतरा, क्राउड फंडिंग जैसे तरीकों का हो रहा इस्तेमाल', मीटिंग में बोले राजनाथ सिंह

Rajnath Singh In SCO Summit: शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक राजधानी दिल्ली में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, आतंकवाद से निपटना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। ;

Update:2023-04-28 22:00 IST
डिफेंस मिनिस्टर्स मीट में राजनाथ सिंह (Social Media) 

Rajnath Singh In SCO Summit : शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के 'डिफेंस मिनिस्टर्स मीट' (SCO Defense Minister's Meet) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार (28 अप्रैल) को बैठक की अध्यक्षता की। एससीओ के सदस्य देशों के रक्षा मंत्री इस बैठक में शामिल हुए। राजधानी दिल्ली में आयोजित इस बैठक में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, 'हमें एकजुट होकर आतंकवाद से लड़ना होगा'।

एससीओ के सदस्य राष्ट्र के रक्षा मंत्रियों की बैठक में 'क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों' और उससे संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अफगानिस्तान में स्थिति की भी समीक्षा होने की संभावना है।

'आतंकवाद से निपटना सर्वोच्च प्राथमिकता'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजनाथ सिंह ने मीटिंग में कहा, 'अगर हम SCO को मजबूत और अधिक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय समूह बनाना चाहते हैं तो हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता 'आतंकवाद' (Terrorism) से प्रभावी ढंग से निपटना होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'भारत सभी सदस्य देशों के बीच रक्षा सहयोग (Defense Cooperation) को बढ़ावा देने के लिए SCO को एक महत्वपूर्ण संगठन के रूप में देखता है। रक्षा मंत्री बोले, हम एक राष्ट्र के तौर पर एससीओ सदस्य देशों (SCO member countries) के बीच विश्वास तथा सहयोग की भावना को और मजबूत करना चाहते हैं।'

'क्राउड फंडिंग' जैसे तरीकों का हो रहा इस्तेमाल

राजनाथ सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। आतंकी समूह (Terrorist Group) सोशल मीडिया और 'क्राउड फंडिंग' जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये मंच हमें अपने विचारों का आदान-प्रदान करने तथा अपने दृष्टिकोण और चिंताओं को साझा करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा, ये एक महत्वपूर्ण मंच है। इस मंच से हम अपने सामने मौजूद चुनौतियों पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही, समाधान भी ढूंढ सकते हैं।'

रूस-चीन सहित इन देशों के नेता हुए शामिल

एससीओ मीटिंग में चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू (Chinese Defense Minister Li Shangfu), रूस के सर्गेई शोइगु (Sergey Shoigu of Russia), ताजिकिस्तान के कर्नल जनरल शेराली मिर्जो (Colonel General Sherali Mirzo of Tajikistan), ईरान के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रेजा घराई अश्तियानी और कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री कर्नल जनरल रुस्लान झाक्सिलिकोव ने दिल्ली में आयोजित SCO मीटिंग में शिरकत की। वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ को बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेना था।

4-5 मई को विदेश मंत्रियों की बैठक

भारत में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी हिस्सा लेने वाले हैं। ये बैठक अगले हफ्ते 4 और 5 मई को होने वाली है। एससीओ सदस्यों की बैठक में विभिन्न देशों के नेता क्षेत्रीय शांति (Regional Peace) और रक्षा को लेकर चर्चा करेंगे।

Tags:    

Similar News