सिग्नेचर ब्रिज ने ले ली 2 युवकों की जान, सेल्फी बनी मौत का कारण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ समय पहले ही सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया था। सबसे ऊंचा सेल्फी प्वाइंट इस पुल की खासियत बताई जा रही थी लेकिन अब यही दो युवकों की मौत का कारण बन गया।

Update: 2018-11-23 06:50 GMT
सिग्नेचर ब्रिज ने ले ली 2 युवकों की जान, सेल्फी बनी मौत का कारण

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ समय पहले ही सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन किया था। सबसे ऊंचा सेल्फी प्वाइंट इस पुल की खासियत बताई जा रही थी लेकिन अब यही दो युवकों की मौत का कारण बन गया। यहां शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: कराची स्थित चीनी दूतावास के पास हुई फायरिंग, 3 जवानों की मौत, 1 आतंकी ढेर

बता दें, सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवक पुल के नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। यह हादसा सुबह 9 बजे का है। दोनों युवक बाइक पर सवार थे। इनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसकी वजह से दोनों पुल से नीचे रेत पर जा गिरे। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

वैसे ये पुल कुछ ही दिनों में दिल्ली सरकार के लिए एक चुनौती बन गया है। दरअसल, जिस खासियत को लेकर केजरीवाल सरकार ख़ुश थी, अब वही दिक्कत पैदा कर रही है।

यह भी पढ़ें: MA की छात्रा क्लास मे आना चलाती थी फर्स्ट, डिप्रेशन में आकर उठाया ऐसा खौफनाक कदम

Tags:    

Similar News