शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 20.71 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,606.06 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 353.87 अंक गिरकर 38,585.35 अंक पर बंद हुआ था।

Update:2019-04-11 10:55 IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 91 संसदीय सीटों पर मतदान शुरू होने के बीच घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को सतर्कता भरा रुख अपनाते हुए खुले।

ये भी देखें:‘अक्टूबर’ मूवी को लेकर वरुण धवन का छलका दर्द, कहा- प्रशंसा का एक संदेश तो मिलता

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 20.71 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,606.06 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 353.87 अंक गिरकर 38,585.35 अंक पर बंद हुआ था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में 8.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत बढ़कर 11,592.55 अंक पर पहुंच गया।

शेयर कारोबारियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ बाजार ने सतर्क रुख अपनाया।

ये भी देखें:सोनिया गांधी का नामांकन परिवार रहेगा साथ, अमेठी से स्मृति भी भरेंगी पर्चा

इस बीच, शेयर बाजार के पास मौजूद शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,429.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 461.29 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News