जबरदस्त उछाल पर सेंसेक्स, दिनभर इतना बुरा रहा बाजार का हाल

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया, जिससे पूरा भारत बंद है, ऐसे में भारत की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो रखी है।;

Update:2020-04-16 17:56 IST
जबरदस्त उछाल पर सेंसेक्स, दिनभर इतना बुरा रहा बाजार का हाल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया, जिससे पूरा भारत बंद है, ऐसे में भारत की आर्थिक स्थिति डामाडोल हो रखी है। 2 दिन की भारी गिरावट के बाद आज हफ्ते के तीसरे बिजनेस दिन गुरूवार को शेयर मार्केट हरे मार्क पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 222.80 अंक मतलब 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 30602.61 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.50 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8992.80 के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें... हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद: ICMR

ये हरे मार्क पर बंद हुए

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एनटीपीसी, वेदांता, हिंडल्को, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, सन फार्मा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व और यूपीएल के शेयर हरे मार्क पर बंद हुए।

सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए

इसके साथ ही इंफ्राटेल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल मार्क पर बंद हुए।

वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। इनमें मीडिया, मेटल, रियल्टी, फार्मा, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 37 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

ये है मार्केट का हाल

गुरूवार को सेंसेक्स की शुरुआत 290.73 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 30089.08 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 76.15 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 8849.15 के स्तर पर खुला था।

इसके बाद बाजार में रिकवरी आई। सुबह 11.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 225.39 अंकों की तेजी के साथ 30605.20 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी 48.15 अंक यानी 0.54 फीसदी बढ़कर 8973.45 के स्तर पर था।

ये भी पढ़ें...स्थानीय निवासियों ने सफाई कर्मियों का माला पहनाकर किया स्वागत, देखें तस्वीरें

Tags:    

Similar News