Shah Rukh Khan Death Threat: सलमान के बाद शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, बांद्रा थाने में केस दर्ज

Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है।;

Report :  Sonali kesarwani
twitter icon
Update:2024-11-07 13:49 IST
Shah Rukh Khan Death Threat

Shah Rukh Khan Death Threat

  • whatsapp icon

Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था, जिसे रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस इस धमकी के बाद एक्शन में आ गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने धमकी देने के बाद कॉल कट कर दिया था जिसको पुलिस ने तुरंत ट्रेस किया था। जिसकी लोकेशन रायपुर पता चली थी। फिलहाल आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की टीम रायपुर पहुंच चुकी है। 

धमकी में आरोपी ने क्या कहा

शाहरुख़ खान को धमकी मिलने के बाद पुलिस सख्ते में आ गई है। दरअसल शाहरुख़ खान को यह कॉल बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया था। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दें। नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि धमकी देने के बाद बाद आरोपी ने कॉल कट कर दिया था जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

शाहरुख़ खान को धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत बांद्रा थाने में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308 (4) और 351(3) (4) धारा लगाई गई है। मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि शाहरुख़ खान से पहले सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी सलमान खान को धमकी मिली है। पिछले महीने सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी उन्हें भी कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी।

Tags:    

Similar News