शाहीन बाग में गोली चलाने वाले पर खुलासा, फोन से मिलीं ये चौंकाने वाली चीजें, आप...
दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि शाहीन बाग में पिछले दिनों फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है। कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं।
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई है कि शाहीन बाग में पिछले दिनों फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है। कपिल के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। कपिल ने बताया है कि उसने और उसके पिता ने 2019 के शुरुआती महीने में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक वह आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है। घटनास्थल से ही पकड़े गए आरोपी कपिल गुर्जर तस्वीर में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी के साथ नजर आ रहा है। यह उस वक्त की तस्वीर है जब 2019 में उसने आप की सदस्यता ली थी। 8 फरवरी को होने जा रहे चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीति भूचाल आने की संभावना है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के दौरान कपिल के फोन से कई तस्वीरें बरामद की हैं जिनमें आप में शामिल होने से जुड़ी तस्वीर भी है। इन तस्वीरों में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आप की सदस्यता ले रहा है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि जांच के दौरान कपिल गुर्जर ने स्वीकार किया है कि उसने आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की थी।
यह भी पढ़ें...गृह मंत्रालय का ऐलान: NPR के अपडेशन में कागजात की जरूरत नहीं
गौरतलब है कि दल्लूपुरा के रहने वाले कपिल ने फायरिंग करते हुए घटनास्थल पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे और यह भी कहा था कि यहां सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। कपिल को रविवार को मेट्रोपॉलिटन जज के सामने पेश किया गया था जिन्होंने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था।
इस घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को राजधानी की कानून-व्यवस्था पर घेरा था। अब गुर्जर के आप सदस्य होने की बात सामने आने के बाद इसकी पूरी संभावना है कि बीजेपी दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी को इसपर जोरदार हमला करेगी।
यह भी पढ़ें...महात्मा गांधी पर घमासान! संसद में कांग्रेस नेता ने BJP को बताया रावण का औलाद
केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए।
यह भी पढ़ें...कोरोना पर सरकार का बड़ा ऐलान: उठाया ये सख्त कदम
इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के करीब एक नाबालिग ने गोली चलाई थी जिसमें एक छात्र घायल हो गया था। दोनों ही इलाका दक्षिण-पूर्व दिल्ली में आता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने दक्षिण-पूर्व के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया था।