शरद पवार ने मांगी मदद: PM मोदी को लिखा खत, कहा- इस सेक्टर को बचा लें
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिये उन्होंने कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के सभी सेक्टरों की बदहाल स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया। वहीं राज्य के रियल स्टेट सेक्टर को सुधारने के लिए मदद मांगी।
मुंबई: कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन से अर्थ व्यवस्था चरमरा गयी। ऐसे में केंद्र ने कई क्षेत्रों को राहत पहुंचाने और आर्थिक हालातों को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी, हालाँकि अब महाराष्ट्र के बिगड़ी स्थिति को सुधाने के लिए शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।
शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखा खत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिये उन्होंने कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के सभी सेक्टरों की बदहाल स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराया। वहीं राज्य के रियल स्टेट सेक्टर को सुधारने के लिए मदद मांगी।
ये भी पढ़ेंः भारत को बड़ी कामयाबी: कोरोना के खिलाफ तीन तरह के टेस्ट किए विकसित
सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पीएम के नाम खत किया शेयर
शरद पवार ने पीएम मोदी के नाम इस खत को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया। इस खत में लिखा है, देश की जीडीपी में रियल एस्टेट सेक्टर का बड़ा योगदान है, लेकिन लॉकडाउन के कारण रियल एस्टेट सेक्टर पर बहुत बुरी तरह प्रभावित है। लगभग 3 महीने से लॉकडाउन के कारण काम ठप्प पड़ा ह। श्रम की कमी के कारण और बिक्री न होने के कारण लेनदेन भी ठप है।
रियल स्टेट सेक्टर के लिए मांगी मदद
उन्होंने सरकार से इस सेक्टर में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए मदद मांगी। पवार ने अपने खत में लिखा, 'मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखने और अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में से एक (रियल स्टेट) के पुनरुद्धार के लिए आवश्यक उपाय शुरू करने का अनुरोध करता हूं।'
ये भी पढ़ेंः जयललिता की संपत्ति: बना रखें हैं इतने करोड़, अब इन्हें मिला है हक
बता दें कि पवार से पहले कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने इस संबंध में पीएम मोदी से मदद मांगी थी।
पवार ने रियल स्टेट सेक्टर को लेकर की ये मांग:
रियल स्टेट सेक्टर को लेकर पवार ने मांग की कि इस क्षेत्र में पुनर्गठन, अतिरिक्त धन और जीएसटी समेत आजीवन पुनर्गठन, अतिरिक्त संस्थागत फंडिंग, दंडात्मक ब्याज की छूट और SWAMIH फंड के संचालन आदि के लिए सरकार मदद करे।
गौरतलब है कि इसके पहले पवार ने महाराष्ट्र के किसानों की मदद को लेकर भी पीएम मोदी को खत लिखा था।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।