नई दिल्ली : देश में पिछले वर्ष हुई नोटबंदी के समय फर्जी कंपनियों के जरिए कालेधन को सफेद करने का खेल अब सामने आया है। 13 बड़े बैंकों ने केंद्र सरकार को इन फर्जी कंपनियों के बारे में सभी जानकारी दे दी हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार फर्जी कंपनियों में से कई के 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं। इन खातों में नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपया जमा हुए। फिलहाल बैंकों ने लगभग 6 हजार कंपनियों के आंकड़े सरकार को मुहैया कराए हैं। एक फर्जी कंपनी ने तो काले धन को सफेद करने के लिए 2134 अकाउंट खोल लिए थे।
ये भी देखें: मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर मुकदमा, लोकतंत्र की हत्या : मायावती
आपको बता दें, नोटबंदी से पहले इन फर्जी कंपनियों के अकाउंट में जहां कुछ लाख या हजार की रकम जमा थी वहीं नोटबंदी के बाद इनमें करोड़ों रुपये जमा किए गए।
ये भी देखें: सौ इनामी बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी, बढ़ाई जाएगी पुरस्कार राशि
नोटबंदी से पहले इन सभी कंपनियों के बैंक अकाउंट में कुल 22 करोड़ रुपया जमा था जो कि बाद में 4573 करोड़ हो गया।