शिवसेना का दांव, कहा- देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो RSS प्रमुख भागवत को बनाएं राष्ट्रपति

Update: 2017-03-27 18:53 GMT

नई दिल्ली: भारत के नए राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हालांकि, इस ओहदे के लिए कई नाम सुर्ख़ियों में हैं लेकिन इनमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सबसे आगे हैं। शिवसेना ने इस रेस में एक और नाम शामिल जोड़ दिया है। ये नाम है आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का। लेकिन जानकार इसे शिवसेना का नया दांव मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें ...राष्ट्रपति पद के लिए अंत तक संशय बनाए रखेंगे मोदी, तुरुप के पत्ते पर नजर

शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार (27 मार्च) को कहा, 'कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपति पद के लिए अच्छी पसंद होंगे।'

ये भी पढ़ें ...राष्ट्रपति चुनाव: PM मोदी NDA नेताओं से जल्द करेंगे ‘डिनर डिप्लोमेसी’, उद्धव को भेजा न्यौता

...भागवत राष्ट्रपति के लिए अच्छी पसंद होंगे

राउत ने कहा, 'यह देश का शीर्षतम पद है। बेदाग छवि वाले किसी व्यक्ति को इस पर आसीन होना चाहिए। हमने सुना है कि राष्ट्रपति पद के लिए भागवत के नाम पर विचार चल रहा है। यदि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो भागवत राष्ट्रपति के पद के लिए अच्छी पसंद होंगे। लेकिन पार्टी की ओर से अंतिम फैसला उद्धवजी द्वारा ही किया जाएगा।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

29 मार्च को हो सकती है ‘डिनर डिप्लोमेसी’

गौरतलब है कि वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल इसी साल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसी के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी दलों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी ने इस भोज के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी निमंत्रण भेजा है। रात्रि भोज का आयोजन गुडी पडवा के बाद यानि 29 मार्च को आयोजित किए जाने की उम्मीद है। इसे पीएम मोदी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ माना जा रहा है।

'मातोश्री में लजीज खाना पकता है'

इसी संबंध में जब संजय राउत से पूछा गया कि क्या राष्ट्रपति चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी की तरफ से दिए जाने वाले भोज में उद्धव ठाकरे पहुंचेंगे, तो उन्होंने यह कहते हुए सवाल टाल दिया कि 'मातोश्री में लजीज खाना पकता है।'

जारी ...

वोट चाहते हैं तो मातोश्री आ सकते हैं

राउत ने कहा, 'पिछले दो राष्ट्रपति चुनावों में बाला साहब ठाकरे धारा के विपरीत गए। उन्होंने वह किया जो राष्ट्रहित में था। उस समय भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनाव चर्चा के लिए मातोश्री पहुंचे थे।' शिवसेना सांसद ने कहा, 'जो लोग वोट चाहते हैं वे मातोश्री आ सकते हैं। हम चर्चा के लिए तैयार हैं।'

पत्रकारों से बातचीत में संजय राउत ने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। इससे पहले खबरें आई थी कि लाल कृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 8 मार्च को सोमनाथ में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के अलावा आडवाणी को भी बुलाया गया था।

Tags:    

Similar News