रियो में खेल रहे टीम इंडिया का शोभा डे ने उड़ाया मजाक, ट्वीटर पर भद्द पिटी
नई दिल्ली : प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे के ट्विट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। रियो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट के कारण उन्हें न सिर्फ आम लोगों बल्कि कई महत्वपूर्ण और मशहूर हस्तियों की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक एथलीटों पर गलत टिप्पणी किए जाने के लिए लेखिका शोभा डे की जमकर खिंचाई की है।
दरअसल, शोभा डे ने सोमवार शाम ट्वीट किया, 'टीम इंडिया का ओलिंपिक में लक्ष्य : रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। पैसे और अवसर की ये कैसी बर्बादी है।'
Goal of Team India at the Olympics: Rio jao. Selfies lo. Khaali haat wapas aao. What a waste of money and opportunity.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 8, 2016
खेल मंत्री ने दिया जवाब
शोभा डे के इस ट्वीट पर खेल मंत्री विजय गोयल ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा,'आप को देखना होगा कि अभी दो दिन ही हुए हैं। लंदन गेम्स में भी हम पहले दो दिन कोई मेडल नहीं जीत सके थे। मुझे लगता है कि हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए। आप अपने आप को एथलीट्स की जगह रख कर देखें। सोचिए उन पर कितना दबाव होगा। अपने प्रदर्शन के बारे में सोचिए जब वह दुनिया के बेहतरीन एथलीट्स के साथ टक्कर लेते हैं, उनकी रैंकिंग और अपनी रैंकिंग के बारे में सोचिए आप कहां खड़े हैं...हमें सभी चीजों को देखना होता है।'
अभिनव बिंद्रा का पलटवार
उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोभा डे लोगों के निशाने पर आ गईं। शूटर अभिनव बिंद्रा ने भी ट्विटर पर उनकी इस बात का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आपको अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए।
@DeShobhaa that's a tad unfair. You should be proud of your athletes perusing human excellence against the whole world.
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) August 9, 2016
एक्ट्रेस गुल पनाग ने अभिनव बिंद्रा के ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा, और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है '
Lots of lament about medal tally, but no lament about lack of fitness culture (which builds a sporting nation) @Abhinav_Bindra@DeShobhaa
— Gul Panag (@GulPanag) August 9, 2016
इसके बाद ट्वीटर पर तो जैसे शोभा डे के खिलाफ जैसे जंग ही छिड़ गई। कई पूर्व और वर्तमान खिलाडियों ने अपने-अपने तरीके से ट्वीट किया और भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अपना समर्थन दिया।
Ms. De, kindly run on the hockey pitch for 60 mins & hold a rifle like Abhinav and Gagan. Bit tougher than u think https://t.co/XwZFKqZJjn
— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) August 8, 2016
@DeShobhaa a little harsh to belittle the hard work put in by our athletes ...don't you think ?
— Somdev Devvarman (@SomdevD) August 8, 2016