रियो में खेल रहे टीम इंडिया का शोभा डे ने उड़ाया मजाक, ट्वीटर पर भद्द पिटी

Update:2016-08-09 20:38 IST

नई दिल्ली : प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे के ट्विट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। रियो ओलंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों को लेकर किए गए अपने एक ट्वीट के कारण उन्हें न सिर्फ आम लोगों बल्कि कई महत्वपूर्ण और मशहूर हस्तियों की आलोचना का भी शिकार होना पड़ा है। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारतीय ओलंपिक एथलीटों पर गलत टिप्पणी किए जाने के लिए लेखिका शोभा डे की जमकर खिंचाई की है।

दरअसल, शोभा डे ने सोमवार शाम ट्वीट किया, 'टीम इंडिया का ओलिंपिक में लक्ष्य : रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। पैसे और अवसर की ये कैसी बर्बादी है।'

खेल मंत्री ने दिया जवाब

शोभा डे के इस ट्वीट पर खेल मंत्री विजय गोयल ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा,'आप को देखना होगा कि अभी दो दिन ही हुए हैं। लंदन गेम्स में भी हम पहले दो दिन कोई मेडल नहीं जीत सके थे। मुझे लगता है कि हमें उम्मीद बनाए रखनी चाहिए। आप अपने आप को एथलीट्स की जगह रख कर देखें। सोचिए उन पर कितना दबाव होगा। अपने प्रदर्शन के बारे में सोचिए जब वह दुनिया के बेहतरीन एथलीट्स के साथ टक्कर लेते हैं, उनकी रैंकिंग और अपनी रैंकिंग के बारे में सोचिए आप कहां खड़े हैं...हमें सभी चीजों को देखना होता है।'

अभिनव बिंद्रा का पलटवार

उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शोभा डे लोगों के निशाने पर आ गईं। शूटर अभिनव बिंद्रा ने भी ट्विटर पर उनकी इस बात का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि आपको अपने एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए।

Tags:    

Similar News