Shraddha Murder Case: जिस तालाब में श्रद्धा का सिर होने का किया जा रहा दावा, उससे बुझती है लाखों लोगों की प्यास
Shraddha Murder Case: दिल्ली के जंगलों और फ्लैटों की खाक छानने के बाद पुलिस अब साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी स्थित तालाब की तलाशी में जुट गई है। इस पोखरे का नाम मडूनी तालाब है।;
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की तफ्तीश में लगी दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी के अलावा तीन – चार अन्य राज्यों में भी छानबीन कर रही है। कातिल आफताब अमीन पूनावाला की कस्टडी कल यानी मंगलवार 22 नवंबर को समाप्त हो रही है। लिहाजा पुलिस पर जल्द से जल्द ठोस सबूत एकत्रित करने का दवाब है। दिल्ली के जंगलों और फ्लैटों की खाक छानने के बाद पुलिस अब साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी स्थित तालाब की तलाशी में जुट गई है। इस पोखरे का नाम मडूनी तालाब है।
दरअसल, पूछताछ के दौरान दिल्ली पुलिस के सामने आफताब ने कबूल किया कि उसने अपनी प्रेमिका (श्रद्धा वॉलकर) का सिर दिल्ली के इसी तालाब में फेंका था। इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस रविवार शाम छतरपुर के मैदानगढ़ी स्थित मडूनी तालाब पर पहुंची और तालाब को खाली करवाने काम शुरू किया। इसके अलावा गोताखोरों को भी बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अभी तक दिल्ली पुलिस तालाब से सबूत लायक ऐसी कोई अहम चीज बरामद नहीं कर पाई है।
तालाब से आसपास के घरों में होती है पानी की सप्लाई
दिल्ली पुलिस नगर निगम की मदद से जिस मडूनी तालाब को खाली कराने में जुटी हुई है, उसे राजधानी के बड़े और पुराने तालाबों में गिना जाता है। इस तालाब का पानी आसपास के हजारों लोगों के घरों तक पहुंचता है और लाखों लोगों की प्यास बुझाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में रहने वाले पूर्वांचली लोग महापर्व छठ भी इस तालाब में मनाते हैं। लोगों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम आई थी और कुछ देर तालाब से पानी निकालने के बाद चली गई।
पुलिस ने बदली योजना
दिल्ली पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, तालाब के अत्यधिक गहराई के कारण इसे खाली करने की योजना टाल दी गई है। तालाब की गहराई 15 से 20 गुट के करीब है। ऐसे में पुलिस को इतनी गहराई वाले तालाब से पानी निकलवाना व्यावहारिक नहीं लगता। पुलिस गोताखोरों की मदद से तालाब में मौजूद श्रद्धा के सिर को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।
आज होगा आफताब का नार्को टेस्ट
अपनी प्रेमिका की नृशंष हत्या करने वाले आफताब का सोमवार को नार्को टेस्ट किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में यह टेस्ट होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार की है। टेस्ट के दौरान फोरेंसिक साइंस लेब्रोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को अब तक महरौली के जंगल से 17 हड्डियां बरामद की हैं। सभी को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। पुलिस को अब भी श्रद्धा के सिर समेत अन्य बॉडीपार्ट्स, मोबाइल फोन और कपड़ों की तलाश है।