Shraddha Murder Case: 'आफ़ताब मुझे काटकर फेंक देगा..'श्रद्धा ने लिखी थी चिट्ठी, महाराष्ट्र पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
Shraddha Walker Murder Case: आफताब दो साल पहले ही श्रद्धा को मार डालना चाहता था। उसने श्रद्धा को काटकर फेंक देने की धमकी भी दी थी। ये खुलासा श्रद्धा की चिट्ठी से हुआ है।
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में अब ऐसा लग रहा है कि उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) के साथ-साथ मुंबई पुलिस भी उसकी मौत की उतनी ही जिम्मेदार है। ये खुलासा एक चिट्ठी सामने आने के बाद हुआ। श्रद्धा ने नवंबर 2020 में मुंबई पुलिस को शिकायत दी थी। उस पत्र में श्रद्धा ने आरोप लगाया था, कि आफ़ताब उसके साथ बुरा बर्ताव करता है। मारता-पीटता है। साथ ही, टुकड़े-टुकड़े में काटकर फेंक देने की बात भी कहता है। वही सब कुछ जो श्रद्धा के साथ हुआ।
श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में नित नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में पुलिस को बड़ा और अहम सुराग हाथ लगा है। आफताब पूनावाला दो साल पहले ही श्रद्धा को मार डालना चाहता था। उसने श्रद्धा को काटकर फेंक देने की धमकी भी दी थी। ये खुलासा श्रद्धा के शिकायती खत से हुआ है।
आफताब के परिवार को पता थी सारी बात
श्रद्धा वॉकर ने महाराष्ट्र पुलिस के पास आफताब के खिलाफ शिकायत दी थी। पालघर के तुलिंग पुलिस को ये शिकायत आज से ठीक दो साल पहले यानी 23 नवंबर 2020 को दी गई थी। अंग्रेजी में लिखे इस शिकायती पत्र में श्रद्धा ने आरोप लगाया था कि, 'आफ़ताब मेरे साथ बुरा बर्ताव करता है। वो मुझे मारता-पीटता भी है। आज उसने मेरा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस खत में श्रद्धा ने बताया है कि आफ़ताब उसे डराता और ब्लैकमेल भी करता था। वो टुकड़े-टुकड़े में काट कर फेंक देने की धमकी भी देता था। श्रद्धा ने ये भी लिखा था, कि आफताब के परिवार को ये बातें पता हैं। वो जानते हैं कि, आफ़ताब श्रद्धा के साथ कैसा व्यवहार करता है।
'...मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार आफताब होगा'
श्रद्धा के लिखे इस शिकायती खत पढ़ने से पता चलता है कि आफताब का परिवार भी उसका ही साथ दे रहा था। क्योंकि, एक जगह श्रद्धा ने लिखा है कि 'आफताब पर उसके परिवार का आशीर्वाद है।' श्रद्धा आगे लिखती है, आफताब का परिवार सप्ताहांत वीकेंड (weekend) में हमसे मिलने आता है। इन सब के बावजूद मैं उसके साथ थी, क्योंकि हम शादी करने वाले थे। चिट्ठी के अंत में श्रद्धा ने लिखा है, मुझे कोई भी चोट पहुंची तो उसका जिम्मेदार आफताब होगा।' श्रद्धा ने दो साल पहले तुलींज पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज कराई थी।
क्या मुंबई पुलिस नहीं है दोषी?
अब सवाल उठता है कि, जब श्रद्धा वॉकर ने दो साल पहले मुंबई पुलिस को अपनी शिकायत में वो सभी बातें बताई थी, तो अब तक खाकी सोती क्यों रही? भले ही आफताब इस नृशंस हत्याकांड का दोषी है। उसकी सजा अदालत सुनाएगी। लेकिन, क्या मुंबई पुलिस इसकी जिम्मेदार नहीं है, जो श्रद्धा की हत्या के बाद भी हाथ पर हाथ धड़े सोती रही। एक तरफ देश में इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, बावजूद इसके मुंबई पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब जो भी होगा वो खानापूर्ति मात्र ही है।
अदालत में बोला- गुस्से में कर दी हत्या
वहीं, आफताब ने कोर्ट में अपना जुर्म कबूल लिया। उसने कहा, कि जो भी उसने किया वो गलती से हुआ। गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने ये भी कहा कि वह अब जांच में पुलिस की मदद कर रहा है। आफ़ताब ने कहा, 'मैंने पुलिस को सब बता दिया कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं। जो भी हुआ गलती से हुआ। गुस्से में हत्या कर दी थी।'