मानव जीवन के लिए खतरनाक है पर्यावरण असन्तुलन का दुष्प्रभाव - श्रीकृष्ण चौधरी
Environmental Imbalance: झील के पुनर्जीवन, उसकी स्वच्छता व सुन्दरीकरण के लिए मंगलवार को जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।;
Environmental Imbalance: लोक भारती द्वारा जल उत्सव माह के अन्तर्गत नववर्ष प्रतिपदा से अक्षय तृतीया ( 22 मार्च से 23 अप्रैल 2023) तक चलाये जा रहे जल, नदी स्रोतों के संरक्षण अभियान का प्रारम्भ वर्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर मंगलवार सायं 5 बजे बटलर पैलेस कालोनी, जापलिंग रोड लखनऊ स्थित झील के पुनर्जीवन, उसकी स्वच्छता व सुन्दरीकरण हेतु जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए लोक भारती के राष्ट्रीय सम्पर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चौधरी ने बताया कि भूगर्भ जल स्तर लगातार नीचे जाने के कारण जल संकट की समस्या के विकराल रूप धारण करने से पर्यावरण असन्तुलन का दुष्प्रभाव मानव जीवन के लिए खतरनाक होगा। इसके समाधान के लिए लोक भारती द्वारा गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी जल उत्सव माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत देश भर में नदी, जल, तालाब, पोखरा, कुँओं आदि के संरक्षण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की कार्ययोजना बनायी गयी है।
चैधरी ने बताया उद्घाटन कार्यक्रम के अंतर्गत बटलर पैलेस कालोनी, जापलिंग रोड पर होने वाले पुर्नजीवन एवं सुन्रीकरण के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी संरक्षक, बलरामपुर चिकित्सालय के निदेशक रहे डा. राजीव लोचन-समन्वयक, वरिष्ठ पत्रकार डा. योगेश मिश्र-संयोजक तथा पत्रकार हेमन्त तिवारी, अजय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह संदीप चतुर्वेदी, पत्रकार श्रेय शुक्ला, मंजुला त्रिपाठी, बृजनन्दन, मृत्युंजय मोदी, कुंवर प्रताप सिंह सदस्य बनाये गये हैं। कार्यक्रम में लोक भारती के संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र पाल सिंह, मण्डलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी सहित नगर के प्रवुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।