बंगलुरू : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के बाद अब श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने आरोप लगाया है कि आरएसएस के कुछ पूर्व साथियों से उन्हें जान का खतरा है।
एक खबरिया चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रमोद मुथालिक ने कहा “मैं अपने दुश्मनों को बहुत अच्छे से जानता हूं। कांग्रेस, बुद्धिजीवी और कम्यूनिस्ट्स मेरे दुश्मन हैं लेकिन इनके बारे में सब जानते हैं। ये लोग मेरे खिलाफ काम करते हैं। मैं केवल उन लोगों को लेकर चिंतित हूं जो मेरे अपने हैं और मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि वे पीछे से वार करने में बहुत अच्छे हैं। प्रवीण तोगड़िया के साथ जो हुआ वह मेरे साथ भी हो सकता है। प्रमोद मुथालिक ने सीधे तौर पर आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कर्नाटक के वरिष्ठ आरएसएस नेता मंगेश भेंडे मुझे पसंद नहीं करते।
उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर और धरवाड़ सांसद प्रहलाद जोशी का समर्थन प्राप्त है। वे मुझे उत्तरी कर्नाटक में नहीं चाहते हैं। मेरे पीछे मेरे अपने ही लोग हैं। उन्हें मेरी लोकप्रियता पसंद नहीं है। उन्हें यह बिलकुल भी पसंद नहीं है कि किसी को नाम और शोहरत मिले।