ए आर रहमान की आवाज से UN में गूंजेगा JAI HO,15 अगस्त को करेंगे परफॉर्म

Update:2016-07-30 15:14 IST

नई दिल्ली: महान गायिका एम. एस. सुब्बुलक्ष्मी (16 सितंबर 1916 - 11 दिसंबर 2004) को श्रद्धांजलि देते हुए भारत के मशहूर संगीतकार और ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित ए आर रहमान भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर यूनाइटेड नेशन के प्रोग्राम में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। गौरतलब है कि अक्टूबर 1966 में एम एस सुब्बुलक्ष्मी यूएन में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय थीं। सुब्बुलक्ष्मी को भारत सरकार ने साल 1998 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। अब ए आर रहमान यूएन में परफोर्मेंस देने वाले दूसरे भारतीय होंगे।

यूनाइटेड नेशन में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर बताया कि यूनाइटेड नेशन में 'जय हो' गूंजेगा। ए आर रहमान भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

Tags:    

Similar News