6 नए चैनलों को मिली मंजूरी
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस वर्ष जनवरी-फरवरी में छह नए चैनलों को लाइसेंस प्रदान किये है। ये चैनल हैं- स्काईस्टार बांग्ला, स्काईस्टार तेलगु, पीटीसी म्यूजिक, पीटीसी पंजाबी, पीटीसी सिमरन और ज़ी क्लासिक। ये सभी 6 चैनल नॉन-न्यूज़ केटेगरी के हैं।;
लखनऊ: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस वर्ष जनवरी-फरवरी में छह नए चैनलों को लाइसेंस प्रदान किये है। ये चैनल हैं- स्काईस्टार बांग्ला, स्काईस्टार तेलगु, पीटीसी म्यूजिक, पीटीसी पंजाबी, पीटीसी सिमरन और ज़ी क्लासिक। ये सभी 6 चैनल नॉन-न्यूज़ केटेगरी के हैं। इन्हें मिला कर वैध स्वीकृति वाले प्राइवेट चैनलों की संख्या 21 फरवरी 2019 को 885 हो गयी है। इनमें 505 चैनल नॉन-न्यूज़ तथा बाकी 380 न्यूज़ चैनल हैं। दिसंबर 2018 में सरकार ने 5 चैनलों को इजाजत दी थी।
यह भी पढ़ें.....सीआरपीएफ के जवानों की कायराना हत्या: असली खिलाड़ी तो पाक सेना
जी-नेक्स्ट मीडिया को पंजाबी, अंग्रेजी और हिंदी में पीटीसी के नए चैनल इंटेलसैट-20 उपग्रह पर अपलिंक व डाउनलिंक करने की इजाजत मिल गयी है। ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज को पंजाबी, हिंदी और सभी क्षेत्रीय भाषाओं में ज़ी क्लासिक चैनल एशियासैट-7 पर अपलिंक व डाउनलिंक करने की इजाजत मिली है। स्काईस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को स्काईस्टार चैनल इंटेलसैट-20 पर अपलिंक व डाउनलिंक करने की इजाजत दी गयी है।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा शहीदों को आठ दिन में ही भूली यूपी पुलिस, विदाई समारोह में अफसरों ने लगाये ठुमके
केबीएस वर्ल्ड चैनल की एंट्री
साउथ कोरिया के नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'कोरियाई ब्राडकास्टिंग सिस्टम' (केबीएस) ने प्रसार भारती के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत डीडी फ्री डिश पर 'केबीएस वर्ल्ड चैनल' प्रसारित किया जाएगा। इसके बदले में डीडी इंडिया का प्रसारण साउथ कोरिया में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें.....पुलवामा शहीदों को आठ दिन में ही भूली यूपी पुलिस, विदाई समारोह में अफसरों ने लगाये ठुमके