Malwa Express : वैष्णो देवी जा रही मालवा एक्सप्रेस के पहियों से निकलने लगा धुआं, मचा हड़कम्प
Malwa Express : मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को अंबेडकरनगर से वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में पहियों से अचानक धुआं निकलने लगा।
Malwa Express : मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को अंबेडकरनगर से वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के पहियों से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों के बीच हडंकम्प मच गया है। यात्रियों ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे कर्मचारियों को दी। रेलवे कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
मध्य प्रदेश के इंदौर में राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास इंदौर-महू रेलवे ट्रैक पर वैष्णो देवी जा रही मालवा एक्सप्रेस के पहियों से चिंगारी के साथ अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया। यात्रियाें ने इसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी। इसके बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और सूचना पाकर मौके पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड की इसकी सूचना दी, हालांकि कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पा लिया गया है।
ब्रेक चिपकने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक चिपकने की वजह से ये हादसा हुआ है। ब्रेक चिपकने के बाद चिंगारी निकलने लगी और आग के साथ धुआं निकलने लगा है। रेल कर्मचारियों की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है। रेलवे प्रशासन ने यदि समय रहते सतर्कता नहीं बरती होती तो मालवा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बन सकती थी।
पहले भी हो चुके हादसे
बता दें कि इससे पहले भी कई बार ट्रेनों के पहियों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें कि इससे पहले 29 मई, 2024 को कौशांबी में चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी के पहियों में आग लग गई थी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी। रेलवे कर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए तुंरत आग पर काबू पा लिया था। 15 जून, 2024 को लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस में बिजनौर के चंदोल रेलवे स्टेशन के पास पहियों में आग लगने की घटना हुई थी।
बीते 15 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस के ब्रेक जाम हो जाने के कारण पहियों में आग लग गई थी। रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग करते हुए आग को बुझा दिया था।