हकीकत की दुनिया में नहीं चला टिकटॉक का जादू, औंधे मुंह गिरती दिख रही सोनाली फोगाट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे में सबकी नजरें जिस उम्मीदवार पर सबसे ज्यादा थी वो थी टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट। टिकटॉक स्टार सोनाली को बीजेपी से टिकट मिला था। आदमपुर सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा।

Update: 2019-10-24 09:48 GMT

जयपुर:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे में सबकी नजरें जिस उम्मीदवार पर सबसे ज्यादा थी वो थी टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट। टिकटॉक स्टार सोनाली को बीजेपी से टिकट मिला था। आदमपुर सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा।

कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई उनके प्रतिद्वंदी थे। अब विधानसभा चुनाव 2019 का नतीजा सामने है। टिकटॉक स्टार और बीजेपी प्रत्याशी काफी पीछे चल रही हैं। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई सोनाली फोगाट से 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस को दिया करारा झटका, मंसूबों पर फिरा पानी

गूगल सर्च में बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट ने कुछ दिनों पहले सनसनी मचाई थी। उन्हें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व मुख्यमंत्री से ज्यादा सर्च किया गया था। टिकटॉक पर उनके 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने करीब 200 वीडियो टिकटॉक ऐप पर अपलोड किए हैं।

सोनाली फोगाट टिकटॉक पर काफी मशहूर हैं। वो आए दिन अपने वीडियो टिकटॉक पर पोस्ट करती रहती हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें टिकटॉक पर एक लाख 93 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

कांग्रेस को बड़ा झटका: कैथल से हारे सुरजेवाला

 

Tags:    

Similar News