Sonali Phogat Death Case : गोवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, क्लब मालिक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार
Sonali Phogat गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत मिली थीं। पुलिस का कहना था कि फोगट की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से हुई है। लेकिन परिवार वालों का कहना था कि उनकी मौत के पीछे बड़ी साजिश है।
Sonali Phogat Death Case : हरियाणवी टिकटॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले ने गोवा पुलिस (Goa Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। ये वही क्लब है, जहां मौत से पहले सोनाली पार्टी कर रही थीं।
पुलिस ने होटल के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। साथ ही इस मामले में एक ड्रग पेडलर को भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सोनाली को पिलाया गया था मादक पदार्थ
गोवा पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगी है, उसमें पीए सुधीर सोनाली को बोतल से कुछ पिलाता नजर आ रहा है, मगर टिकटॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं। पुलिस को शक है के ये पदार्थ एमडीएमए ड्रग हो सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले थे चोट के निशान
सोनाली फोगाट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई जगह ब्लंट कट होने का जिक्र किया गया है। मेडिकल विशेषज्ञों के मुताबिक, यह चोट पता करना काफी मुश्किल होता है। उनके मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा।
हरियाणा सरकार सीबीआई जांच को राजी
सोनाली फोगाट की मौत को लेकर शुरू से ही उनका परिवार इसके पीछे किसी राजनीतिक साजिश की बात करता रहा है। परिवार का कहना है कि सुधीर और सुखविंदर तो बस मुखौटे हैं, असली आरोपी कोई औऱ है। उन्होंने गोवा पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इस पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यदि फोगाट का परिवार लिखित में सीबीआई जांच की मांग करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
शुक्रवार को हुआ अंतिम संस्कार
अभिनेत्री सह भाजपा नेता सोनाली फोगाट का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वहीं मौजूद लोगों ने सोनाली अमर रहे और सोनाली के हत्यारों को फांसी हो के नारे लगाए।
बता दें कि, सोनाली फोगाट 23 अगस्त को गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत मिली थीं। पुलिस का कहना था कि फोगाट की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से हुई है। लेकिन परिवार वालों का पहले दिन से कहना है कि उनकी मौत के पीछे बड़ी साजिश है।