Sonia Gandhi: सोनिया गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, राष्ट्रपति मुर्मू को 'Poor Lady' कहने पर मुकदमा दर्ज

Sonia Gandhi: राष्ट्रपति को Poor Lady कहने वाले बयान पर सोनिया गाँधी की मुश्किलें बढ़ गई है।;

Update:2025-02-02 11:43 IST

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी मुश्किलों में घिर गई हैं। दरअसल बजट से पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गाँधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें Poor Lady कह दिया था। जिसके बाद उनके बयान पर राजनीति तेज हो गई। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुक़दमा दर्ज हो गया है। यह मुक़दमा सुधीर ओझा नाम के एक वकील ने शनिवार को सीजीएम कोर्ट में दर्ज कराई है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है। इस मामले की सुनवाई कोर्ट में 10 फरवरी को होनी है। याचिकाकर्ता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा को भी सह-आरोपी बताया है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की। 

याचिकाकर्ता ने क्या कहा 

बता दें कि याचिकाकर्ता सुधीर ओझा ने कहा कि सोनिया गाँधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने की कोशिश की है। बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने उनके बारे में जो कुछ भी कहा वो आपत्तिजनक थी। याचिकाकर्ता का कहना है कि राष्ट्रपति जी एक महिला है और आदिवासी समूह से आती है। उनके खिलाफ ऐसी बातें करना आपत्तिजनक है। जानकरी के मुताबिक़ याचिकाकर्ता की शिकायत पर अब कोर्ट 10 फरवरी को सुनवाई करेगा। 

सोनिया ने राष्ट्रपति को कहा ‘Poor Lady’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Poor lady was tired at the end कहा था। वहीं, राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को उबाऊ कहा था। सोनिया के इस बयान पर सियासी बवाल मच गया। बीजेपी ने सोनिया के उस टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी। पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। 

Tags:    

Similar News