एसबीआई की खास पहल: बैंककर्मी पति देरी से घर लौटे तो पत्नी कर सकेगी बॉस से शिकायत

काम के बढ़ते बोझ और ऑफिस से देर रात घर पहुंचने के कारण होने वाली अनबन और बिखरते परिवार को बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) आगे आया है। इस समस्या को दूर करने के लिए एसबीआई अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट दे रहा है। यदि छूट मिलने के बाद भी कर्मचारी समय पर घर नहीं पहुंचते हैं तो इसकी शिकायत कर्मचारियों की पत्नियां पति के बॉस से कर सकेंगी।

Update:2019-02-06 15:13 IST

नई दिल्ली: काम के बढ़ते बोझ और ऑफिस से देर रात घर पहुंचने के कारण होने वाली अनबन और बिखरते परिवार को बचाने के लिए देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) आगे आया है। इस समस्या को दूर करने के लिए एसबीआई अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट दे रहा है। यदि छूट मिलने के बाद भी कर्मचारी समय पर घर नहीं पहुंचते हैं तो इसकी शिकायत कर्मचारियों की पत्नियां पति के बॉस से कर सकेंगी।

ये भी पढ़ें...SBI में इंटरव्यू देकर लीजिए 15 लाख की नौकरी, जानिए क्या हैं शर्तें

'नई दिशा' प्रोग्राम के तहत की गई शुरूआत

एसबीआई के 'नई दिशा' प्रोग्राम के तहत यह पहल शुरू की गई है। ग्वालियर में भी इस प्रोग्राम को शुरू किया गया है। शहर की 40 शाखाओं में से 11 में यह प्रोग्राम शुरू हो चुका है। इसमें अलग-अलग तरह की कार्यकलाप कराए जा रहे हैं। बैंक कर्मचारियों को परिवार और बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का महत्व समझाया जा रहा है। ताकि पति-पत्नी के बीच रोज-रोज की नोक-झोंक रोकी जा सके। कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे के बीच पति-पत्नी को साथ बैठाकर ट्रेनर द्वारा वीडियो दिखाए जा रहे हैं। इन वीडियो में ये बताया जा रहा है कि कैसे दफ्तर और घर के बीच सामंजस्य बनाया जाए।

ये भी पढ़ें...एसबीआई ने दिव्यांग सैनिक प्रशिक्षण संस्थान को 1.2 करोड़ रुपये दिए

पत्नी ऐसे कर पायेगी शिकायत

बैंक में काम करने वाला पति यदि समय पर घर न आए तो इसके लिए पत्नी को एक कोड दिया जाता है। इसे वह अपने पास रखेगी। इस कोड को वह अपने मोबाइल से स्कैन कर जो भी कमेंट लिखना चाहे वह लिख सकेगी। इसके साथ ही शिकायत भेजते समय पति का नाम और उनका पीएफ नंबर भी लिखना होगा। पत्नी की शिकायत बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच जाएगी।

कर्मचारियों ने किया स्वागत

एसबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ग्वालियर के डिप्टी जनरल सेक्रेटरी अवधेश अग्रवाल के मुताबिक इससे कर्मचारी तनाव मुक्त होकर काम कर सकेंगे। इससे बैंक की भी प्रगति होगी और परिवार भी खुश रहेगा। उन्होंने माना कि एसबीआई प्रबंधन की यह पहल एक अच्छा कदम है।

ये भी पढ़ें...Banking: एसबीआई को उम्मीद, वसूल हो जाएगा 40 हजार करोड़ का फंसा कर्ज

Tags:    

Similar News