नई दिल्ली : सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने शुक्रवार को 1.5 लाख करोड़ रुपए में बोइंग के 205 विमान खरीदने की घोषणा की। जिसे भारतीय एयरलाइन कंपनी का अब तक को सबसे बड़ा सौदा माना जा जारा है। स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह का कहना है कि बोइंग 737-8 मैक्स के 155 विमानों और ड्रीमलाइनर और बी-737एस के 50 विमानों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं।
स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह के मुताबिक
उन्होंने कहा, हमारे कामों को लेकर लोगों सराहना भी कर रहे है, जिसका हमें उदहारण भी देखने को मिल रहा है। स्पाइसजेट लगातार सात तिमाही तक मुनाफे में रहा है। जो हमारे लिए एक अच्छी सफलता है। इसके साथ ही, हमनें 20 महीने तक लगातार न्यूनतम कैंसलेशन और 90% का रेकॉर्ड लोड फैक्टर हासिल किया है। स्पाइसजेट के इस ऑर्डर से बोइंग को भारत में बूस्ट मिल गया। जो कंपनी के लिए बेहद जरूरी था। स्पाइसजेट के इस ऑर्डर की कीमत 1 लाख 50 हजार करोड़ अंकित की जा रही है। स्पाइसजेट ने 2005 में बोइंग को अपना पहला ऑर्डर दिया था।